Categories: तकनिकी

अब Marketing के लिये पैसे की ज़रूरत नहीं, ऐसे करिये फ्री मार्केंटिंग और लोगों तक पहुंचाइये अपनी बात

Published by
Marketing

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है और सोशल मीडिया मुख्यतः प्रचार-प्रसार के कार्यों हेतु प्रयुक्त होती है,अगर आप कोई भी कार्य शुरू करते हैं अथवा अपनी कोई भी सेवा देते हैं तो उसके लिये ग्राहकों तक पहुँच जरूरी होती है और यह पहुँच बनाने के लिये आपको अपनी मार्केटिंग करनी होती है,मार्केटिंग पर तमाम पैसा खर्च होता है ऐसे में हम आपको वह मार्ग बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी मार्केटिंग बिना एक भी रुपया ख़र्च किये कर सकेंगे तो ऐसी लाभप्रद जानकारी पाने के लिये आप हमारे साथ बने रहें।

व्हाट्सप्प से होगी फ्री मार्केटिंग

Marketing

आप सब सोंच रहे होंगे कि आखिर फ्री मार्केटिंग होगी कैसे तो आपको बता दें कि इसमें आपकी मदद करेगा आपका व्हाट्सएप्प, जी हाँ वही व्हाट्सएप्प जिसका प्रयोग आप पूरा दिन चैटिंग में करते हैं इसी व्हाट्सएप्प के प्रयोग से आप अपनी,अपने प्रोडक्ट की तथा अपनी सेवाओं की फ्री में मार्केटिंग कर सकते हैं,आगे पढ़िये की कैसे होगा यह सब।

डाऊनलोड करें यह app

Marketing

फ्री में अपनी मार्केटिंग करने के लिये आपको सबसे पहले एक एप्प डाऊनलोड करना होगा यह app है व्हाट्सएप्प बिज़नेस,जी हाँ हम सिर्फ व्हाट्सएप्प की बात नहीं कर रहे हैं हम व्हाट्सएप्प बिज़नेस की बात कर रहे हैं,यह भी व्हाट्सएप्प का ही वर्जन है लेकिन यह पर्सनल कार्यों के लिये न प्रयोग होकर बिज़नेस के कार्यों के लिये प्रयोग किया जाता है।

बनायें कम्प्लीट प्रोफाइल

Marketing

व्हाट्सएप्प बिज़नेस app को इनस्टॉल करने के बाद आप इसपर अपनी कम्प्लीट प्रोफाइल बनाइये और अपने तथा अपने प्रोडक्ट के बारे में पूरी डिटेल लिखिये,इसके अलावा आपको अपने सभी प्रोडक्ट के बारे में भी डिटेल में लिखना होगा ,ताकि आपकी प्रोफाइल पर आने वाले लोग आपके सभी प्रॉडक्ट के बारे में डिटेल में जान सकें।

सेट करें केटलॉग

आपको व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्प पर कैटलॉग का एक ऑप्शन दिखेगा,यह ऑप्शन आपके लिये सबसे ज्यादा लाभदायक है,अतः इसे आप पूरा सेट करें और यहाँ पर अपने सभी प्रॉडक्ट को क्वालिटी और क़ीमत के साथ बतायें ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को अच्छे से समझ सकें और आपकी सेवा ले सकें।


Marketing

आपको बता दें कि आपके केटलॉग का इंट्रो और उसकी फोटोस बहुत आकर्षक होनी चाहिये क्योंकि जितना अच्छा दिखेगा उतना अच्छा बिकेगा यह बिज़नेस का बुनियादी नियम होता है अतः आप खूब अच्छे से सजा सँवार कर अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखें और एक अच्छी सी तस्वीर प्रयोग करें।

ग्रीटिंग MASSAGE सेट करें

Marketing

कैटलॉग ऑप्शन के अलावा आपको यहीं पर ग्रीटिंग MASSAGE लिखने का ऑप्शन भी दिख जायेगा, आप इस ऑप्शन को ओपन करके अपना ग्रीटिंग MASSAGE लिख सकते हैं इससे जो भी व्यक्ति आपके पास MASSAGE करेगा उसे एक सुंदर अभिवादन मिलेगा और वह मनोवैज्ञानिक रूप से आप से जुड़ जायेगा। याद रहे ग्रीटिंग massage सरल व विनम्र शब्दों का होना चाहिये क्योंकि जब ग्राहक मनोवैज्ञानिक रूप से आपसे जुड़ जायेगा तो आपकी सर्विस लेने के चांस बढ़ जाएंगे, अतः ऐसा लिखिये जो आकर्षक हो,अच्छा हो,और अंत में शुक्रिया massage जरूर लिखें।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

Sahara India Pariwar कम्पनी के डायरेक्टर्स को मिली जमानत, निवेशकों को कब मिलेगा पैसा, पता नहीं… देखिये पूरी ख़बर

दोस्तो के साथ करें शेयर

Marketing

व्हाट्सएप्प बिज़नेस पर जब आपकी प्रोफाइल मेंटेन हो जाये तो आप अपने कैटलॉग को अपने सभी whatsapp ग्रुप में शेयर कर दीजिये,इन ग्रुप्स में जिसे भी आपकी सेवा लेनी होगी वह आपसे सम्पर्क कर लेगा,इस प्रकार आप स्वयं अपनी प्रोफाइल बनाकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं और मार्केटिंग के लिये खर्च करने वाले पैसे को बचा सकते हैं।
आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपकी भाषा, आपकी प्रोफाइल और आपके प्रॉडक्ट का इंट्रो बहुत आकर्षक होना चाहिये क्योंकि बिज़नेस में जो दिखता है वही बिकता है। तो हमने आपको एक जबरजस्त मार्केटिंग आइडिया दे दिया है अब आप इसका प्रयोग करके अपने बिज़नेस को बड़ा बना सकते हैं।

Recent Posts