Flying Car : अभी तक आपने एनीमेशन में कार को उड़ते देखा हो और बहुत लोगों की इच्छा भी होगी कि वह ऐसी गाड़ियों में सफर कर सकें परंतु अभी तक यह सब एक दिवा स्वप्न मात्र था परंतु क्या आप यकीन करेंगे कि अब यह स्वप्न हक़ीक़त बनने जा रहा है,जी हाँ, अब आपको यकीन करना होगा, क्यों?पूरी बात बताते हैं,ध्यान से पढ़िये।
इस पोस्ट में
Flying Car के स्वप्न को सच मानने के लिये सबसे पहले आपको यह प्रमाण देते हैं कि इसका पहला शोरूम खुल चुका है,प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक़ अमेरिका में दुनिया का पहला कंज्यूमर फ़्लाइंग शोरूम खोला गया है जहाँ से Flying Car की बिक्री व प्रदर्शन किया जायेगा, और बहुत जल्द यह हम सबके बीच होगी।
शोरूम के बाद अब आपको बताते हैं कि इस कार को बनाने के लिये कार्य कौन कर रहा है तो आपको बता दें कि इस उड़ने वाली कार पर एक डच कम्पनी पी ए एल-V कार्य कर रही है और इसने अपनी पहली कार का नाम तक तय कर रखा है,सूचनाओं के मुताबिक पहली कार का नाम लिबर्टी होगा।
आपको बता दें कि इस Flying Car ने आधिकारिक लाइसेंस के साथ यूरोप के कई देशों में मान्यता प्राप्त कर ली है और यह उम्मीद जताई जा रही है की बहुत जल्द इसकी पहली उड़ान लंदन और पेरिस के बीच देखी जा सकती है।
सभी लोगो को इस पल का इंतजार तो होगा ही जब वह एक कार को हवा में उड़ते देखेंगे।
अब आपके मन में यह प्रश्न भी हो सकता है कि यह कार कितनी स्पीड से सफर करेगी तो आपको बता दें कि आंकड़ो के मुताबिक हवा में इसकी स्पीड अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघन्टा होगी जो कि अपने आप मे बहुत अधिक है,अतः समय के लिहाज से यह गाड़ी बहुत बेहतर साबित होने वाली है।
आपको बता दे की यह गाड़ी सड़क व हवा दोनों में यात्रा कर सकेगी,अतः यह जानना बेहद जरूरी है कि इसको अपना मोड बदलने में कितना समय लगेगा तो आपको बता दें कि एक मोड से दूसरे मोड में जाने के लिये इसे 10 मिनट का समय लगेगा।
गजब का सरकारी स्कूल है भईया UP में भी होगा ऐसा स्कूल सोचे नही थे
अमित शाह ने कहा- 18 मार्च को हर घर में पहुंचेगा सिलेंडर, किसानों की बिजली भी होगी मुफ्त
क्या आप इस कार की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं,आपको इसकी सुविधाएं तो पता हैं ही तो कीमत भी बता देते हैं आपको बता दे की इस कार की मार्केट वैल्यू 4.64 करोड़ होगी, अर्थात बहुत लोगों के लिये यह महज एक सपना रहेगी।