उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है । इसी क्रम में खगड़िया घाट जो कि अब नमो घाट के रूप में जाना जाता है अब वहां बीच गंगा नदी में तैरता हुआ जल कुंड बनेगा । घाटों पर भीड़ और लोगों के स्नान आदि में बाधा पड़ने की वजह से नमो घाट में फ्लोटिंग कुंड बनना प्रस्तावित है । बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाटों का सुंदरीकरण लगातार किया जा रहा है । इससे पहले इसी खगड़िया घाट को 34 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण किया जा चुका है । अब इस घाट की भव्यता देखते ही बनती है ।
इस पोस्ट में
वाराणसी को पर्यटन हब बनाने के उद्देश्य से सरकार घाटों का सुंदरीकरण कर रही है । बता दें कि आध्यात्मिक नगरी काशी में भारत के दूर दराज इलाकों से ही नहीं बल्कि सारी दुनिया से पर्यटक पूरे 12 महीने आते रहते हैं । मां गंगा की खगड़िया घाट स्थित धारा पर स्विमिंग पूल बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है । यही नहीं स्विमिंग पूल के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं यहां दी जाएंगी। दूर दराज से आने वाले भक्तों को स्नान आदि में दिक्कत न हो इसलिए स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाना है ।
यही नहीं इसके अलावा कपड़े बदलने के लिए इसी तैरते स्विमिंग पूल में चेंजिंग रूम भी बनाये जाएंगे जो कि पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग होंगे। बता दें कि यहां स्नान करने आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को शुद्ध जल स्नान करने को मिलेगा । सूर्य को जल देने की भी सुविधा इसी स्विमिंग पर मिलेगी। बताया जा रहा है कि स्नान करने इस स्विमिंग पूल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह फ्लोटिंग स्विमिंग पूल पूर्णतया निशुल्क होगा।
वाराणसी में घाटों के अंतिम छोर पर स्थित खगड़िया घाट( नमो घाट) में प्रस्तावित फ्लोटिंग स्विमिंग पूल अपनी तरह का देश मे पहला स्विमिंग पूल होगा। इसके अंतर्गत महिलाओं एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग अलग व्यवस्था होगी । बता दें कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो ऐसे ही स्विमिंग पूल दूसरे घाटों में भी बनाये जाएंगे । यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनना है ।
बता दें कि खगड़िया घाट का कायाकल्प जारी है । अभी कुछ ही समय पहले 34 करोड़ रुपए से इस घाट का सुंदरीकरण हुआ है जिसके अंतर्गत हाथ जोड़े स्कल्पचर, ओपन थियेटर,लाइब्रेरी और बनारसी खाना इस घाट की भव्यता को बढ़ाते हैं ।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
जेटी के जरिए स्विमिंग पूल तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था वाला प्रस्तावित फ्लोटिंग स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य इसी बरसात के मौसम के बाद शुरू होने की सम्भावना है । बता दें कि इस स्विमिंग पूल को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि गंगा का जल स्तर बढ़ने पर भी स्विमिंग पूल तैरता रहेगा और श्रद्धालु यहां स्नान आदि कर सकेंगे।
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खगड़िया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से दो फ्लोटिंग स्विमिंग पूल और चेंजिंग रूम बनाने की योजना पर काम चल रहा है । उन्होंने कहा कि परियोजना की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी संसदीय क्षेत्र भी है जिससे यहां सुंदरीकरण का कार्य लगातार जारी है ।