Categories: न्यूज़

अब Namo Ghat में बनेगा तैरता स्विमिंग पूल, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं..

Published by
Namo Ghat

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है । इसी क्रम में खगड़िया घाट जो कि अब नमो घाट के रूप में जाना जाता है अब वहां बीच गंगा नदी में तैरता हुआ जल कुंड बनेगा । घाटों पर भीड़ और लोगों के स्नान आदि में बाधा पड़ने की वजह से नमो घाट में फ्लोटिंग कुंड बनना प्रस्तावित है । बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाटों का सुंदरीकरण लगातार किया जा रहा है । इससे पहले इसी खगड़िया घाट को 34 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण किया जा चुका है । अब इस घाट की भव्यता देखते ही बनती है ।

Namo Ghat

Namo Ghat में मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Namo Ghat

वाराणसी को पर्यटन हब बनाने के उद्देश्य से सरकार घाटों का सुंदरीकरण कर रही है । बता दें कि आध्यात्मिक नगरी काशी में भारत के दूर दराज इलाकों से ही नहीं बल्कि सारी दुनिया से पर्यटक पूरे 12 महीने आते रहते हैं । मां गंगा की खगड़िया घाट स्थित धारा पर स्विमिंग पूल बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है । यही नहीं स्विमिंग पूल के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं यहां दी जाएंगी। दूर दराज से आने वाले भक्तों को स्नान आदि में दिक्कत न हो इसलिए स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाना है ।

यही नहीं इसके अलावा कपड़े बदलने के लिए इसी तैरते स्विमिंग पूल में चेंजिंग रूम भी बनाये जाएंगे जो कि पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग होंगे। बता दें कि यहां स्नान करने आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को शुद्ध जल स्नान करने को मिलेगा । सूर्य को जल देने की भी सुविधा इसी स्विमिंग पर मिलेगी। बताया जा रहा है कि स्नान करने इस स्विमिंग पूल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह फ्लोटिंग स्विमिंग पूल पूर्णतया निशुल्क होगा।

देश का पहला फ्लोटिंग स्विमिंग पूल होगा

वाराणसी में घाटों के अंतिम छोर पर स्थित खगड़िया घाट( नमो घाट) में प्रस्तावित फ्लोटिंग स्विमिंग पूल अपनी तरह का देश मे पहला स्विमिंग पूल होगा। इसके अंतर्गत महिलाओं एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग अलग व्यवस्था होगी । बता दें कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो ऐसे ही स्विमिंग पूल दूसरे घाटों में भी बनाये जाएंगे । यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनना है ।

Namo Ghat

खगड़िया घाट की भव्यता है निराली

बता दें कि खगड़िया घाट का कायाकल्प जारी है । अभी कुछ ही समय पहले 34 करोड़ रुपए से इस घाट का सुंदरीकरण हुआ है जिसके अंतर्गत हाथ जोड़े स्कल्पचर, ओपन थियेटर,लाइब्रेरी और बनारसी खाना इस घाट की भव्यता को बढ़ाते हैं ।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

दिल्ली के इस हैंडसम मुंडे पर हुई Kangana Ranaut फिदा, वीडियो हो रहा है खूब वायरल, जानिए ऐसा क्या है इस वीडियो में..

Namo Ghat

इसी बरसात बाद शुरू होगा निर्माण कार्य

Namo Ghat

जेटी के जरिए स्विमिंग पूल तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था वाला प्रस्तावित फ्लोटिंग स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य इसी बरसात के मौसम के बाद शुरू होने की सम्भावना है । बता दें कि इस स्विमिंग पूल को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि गंगा का जल स्तर बढ़ने पर भी स्विमिंग पूल तैरता रहेगा और श्रद्धालु यहां स्नान आदि कर सकेंगे।

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खगड़िया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से दो फ्लोटिंग स्विमिंग पूल और चेंजिंग रूम बनाने की योजना पर काम चल रहा है । उन्होंने कहा कि परियोजना की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी संसदीय क्षेत्र भी है जिससे यहां सुंदरीकरण का कार्य लगातार जारी है ।

Share
Published by

Recent Posts