Delhi Capitals
Delhi Capitals: लीग स्टेज के 69 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शनिवार की रात दिल्ली को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में एंट्री हो गयी है । बता दें कि आज का मैच दिल्ली कपिटल्स के लिए डू ऑर डाई मैच था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे आज मुंबई को हर हाल में हराना था। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पंत की दिल्ली कपिटल्स पर भारी पड़ी ।
हालांकि सच ये भी है कि दिल्ली के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान गलतियां भी खूब कीं और हाथ मे आये मौकों को वह भुना नहीं पाए । एक वक्त में जब मुंबई को अंतिम 33 गेंदों में 65 रन बनाने थे तब मैच दिल्ली की तरफ जाता हुआ दिख रहा था लेकिन इसके बाद दिल्ली दबाव कायम रख पाने में नाकाम रही ।
इस पोस्ट में
अंग्रेजी की कहावत डिस्ट्रॉय हिज फेट इन ऑन हैंड्स को सही साबित करते हुए दिल्ली कपिटल्स ने प्लेऑफ में जाने के दरवाजे खुद ही बन्द किये । मुंबई इंडियंस के खतरनाक बैट्समैन टिम डेविड जब 0 पर थे तभी शार्दूल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे लेकिन कप्तान पंत ने डीआरएस नहीं लिया । यह वह बड़ी चूक थी जिसने दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया । इसके अलावा टीम ने खराब फील्डिंग से भी खुद की हार की इबारत लिख दी।
महत्वपूर्ण समय पर DRS न लेने पर दिल्ली कपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत फैंस और विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं । दिल्ली कपिटल्स की कप्तानी कर रहे पंत ने उस वक्त डीआरएस नहीं लिया जब खतरनाक दिख रहे टिम डेविड के बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनके दस्तानों में जा समाई थी । उस वक्त अंतिम ओवरों का खेल चल रहा था और DC के पास 2 डीआरएस चांस बचे हुए थे । यही नहीं कप्तान पंत से विकेट के पीछे कैच भी छूटा ।
दिल्ली कपिटल्स के समर्थक इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और कप्तान पंत की खराब कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं । यही नहीं सोशल मीडिया पर पंत की कप्तानी की भी आलोचना की जा रही है । बता दें कि इस सीजन में पंत बल्ले से भी अपेक्षा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं । अब खराब कप्तानी को लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं । सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं ।
पिछले 2 सीजन से दिल्ली कपिटल्स की कप्तानी सम्भाल रहे ऋषभ पंत के महत्वपूर्ण समय मे की गई गलतियां टीम को भारी पड़ रही हैं । सोशल मीडिया यूज़र्स पिछले सीजन के प्लेऑफ मुकाबले में पंत द्वारा अंतिम ओवर भरोसेमंद रबाडा की जगह टॉम करन को देने पर भी खूब आलोचना हुई थी । उस महत्वपूर्ण मैच में इसी एक डिसीजन ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। यूज़र्स अब उसी लम्हे को जोड़ कर कप्तान पंत की कप्तानी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं ।
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो पंत से कप्तानी वापस लेकर ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर को सौंपने की भी मांग उठाई है । बता दें कि डेविड वार्नर इसी सीजन दिल्ली टीम से जुड़े हैं जबकि इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित खिलाड़ी हुआ करते थे । वहीं दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पंत पर भरोसा रखते हुए इस सीजन से पहले हुई नीलामी में श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था । भड़के फैंस फ्रेंचाइजी की इसी गलती को लेकर निशाना साधे हुए हैं ।
शनिवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के हारते ही सोशल मीडिया पर मेम्स की बाढ़ आ गयी। लोग तरह तरह के मेम्स बनाकर मैच के मोमेंट्स एन्जॉय करते रहे। कुछ यूज़र्स दिल्ली की हार पर मजे लेते हुए कप्तान पंत सहित दिल्ली फ्रेंचाइजी, शार्दूल, खलील अहमद को ट्रोल करते रहे तो कुछ मुंबई के हाथों हारी दिल्ली टीम का ढांढस बंधाते नजर आए ।
वहीं तमाम यूज़र्स ऐसे भी थे जो Delhi Capitals के हारते ही RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर भी मेम्स शेयर करते नजर आए । एक यूजर ने कोहली की ड्रेसिंग रूम से झांकते हुए तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि (विराट अपने खिलाड़ियों से)- चलो बे पार्टी तैयार है ।”
आपस में भीड़ गए UPSI SCAM आंदोलन करने वाले छात्र
Nikhat Zareen का सलमान खान के लिए खास इजहार – ‘मेरे लिए जान है वो’, खुद सुपरस्टार ने भी दिया जवाब
बता दें कि Delhi Capitals की मुंबई के हाथों हार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है । इसी के साथ अब प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम्स भी फाइनल हो गयी हैं । गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जॉइंट्स,राजस्थान रॉयल्स के अलावा चौथी टीम RCB है । बता दें कि प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन में 24 मई से शुरू होने हैं ।
जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम राजस्थान रॉयल्स से पहले क्वालीफायर में 24 को भिड़ेगी जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ टीम का मुकाबला बेंगलुरु से 25 मई को होगा। टाटा आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को रात 8 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।