Ratan Raajputh: कहते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई कितनी ऊंचाई तक जा सकता है यह मेहनत के अलावा किस्मत पर भी डिपेंड करता है । अब इस मशहूर एक्ट्रेस को ही ले लीजिए जो कभी टीवी इंडस्ट्री की जान थी आज वह गांव में खेती कर रही हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं संतोषी मां, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ, बिग बॉस जैसे टीवी शोज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाली मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत की । रतन टीवी जगत का एक जाना पहचाना नाम रही हैं ।
अब उनके पास टीवी इंडस्ट्री में चाहे काम न हो या फिर कोई और वजह, वह आजकल अपने खेतों में काम करने में लगी हुई हैं। हाल ही में उन्हें बिहार के एक गांव में खेतों आदि के वीडियो बनाते हुए देखा गया है । बता दें कि रतन बिहार से आती हैं और उन्हें जानने वाले यह बखूबी जानते हैं कि उन्हें अपनी जन्मभूमि, अपनी मिट्टी से कितना प्यार है ।
इस पोस्ट में
Ratan Raajputh मुंबई जैसी कामर्शियल जगह पर भले वर्षों बिताए हों पर आज भी वह अपनी मिट्टी से जुड़ी हुई हैं । इसका सबूत उनका हाल ही में आया एक वीडियो है । बता दें कि हाल ही में रतन बिहार के आवाड़ी गांव गयी हुईं थीं । इस गांव में सती माता का मंदिर है जिसे डुमरेजनी मन्दिर भी कहा जाता है । रतन इस गांव के रास्ते मे पड़ने वाले मन्दिर में आकर दर्शन करती हैं ।
वहीं गांव के लोगों से जल्दी घुल मिल जाने वाली रतन सबसे बातें करके हालचाल भी लेती हैं । इसके बाद वह आवाड़ी गांव के खेतों में लग रहे धान को देखने चली जाती हैं । इतना ही नहीं वह धान की रोपाई कर रहीं महिलाओं से बातचीत करती हैं और फिर उन्ही के साथ खेतों में भरे पानी मे घुसकर धान की रोपाई करने लगती हैं ।
धान की रोपाई करते हुए रतन बताती हैं कि उन्हें खेती करने से बहुत सुकुन मिलता है । बता दें कि रतन ने इससे पहले प्याज की भी खेती की हुई है । वहीं रतन आगे कहती हैं कि अपनी जन्मभूमि पर धान की रोपाई करने के बाद अब वह इसे अपनी कर्मभूमि महाराष्ट्र में भी करेंगी ।
रतन राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती ही रहती हैं । दरअसल उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से जुड़े रहना खूब भाता है और वह फैंस के लिए अपने यू ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी से सम्बंधित वीडिओज़ शेयर करती रहती हैं । हाल ही में एक वीडियो में उन्हें ऑटो पर गांव की सैर करते हुए देखा गया था । हाल ही में शेयर किए गए इस v लाग में वह डुमरांव की यात्रा पर आयी हुईं है ।
बता दें कि यू ट्यूब पर डाले गए उनके गांव से जुड़े वीडिओज़ को लाखों लोग देखते हैं । सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली रतन के यू ट्यूब पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं ।
45 किलो के पैर वाली यह लड़की है आज चर्चित मॉडल, लोगों को करती है मोटिवेट..
जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए
पिछले कुछ समय से टीवी सीरिअल्स में नजर नहीं आने वाली रतन कुछ समय पहले तक टीवी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से छाई हुईं थीं । उन्हें हाल ही में संतोषी मां- सुनिए व्रत कथाएं में देखा गया था । यह शो 2020 में टीवी पर प्रसारित किया गया था । हालांकि इसके बाद से रतन किसी और टीवी सीरियल में नजर नहीं आईं हैं । बता दें कि रतन राजपूत बतौर टीवी एक्ट्रेस संतोषी मां, रावण, महाभारत, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो आदि सीरिअल्स में नजर आ चुकी हैं । हालांकि अब उनके टीवी सीरियल में नजर न आने पर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है ।