Facebook : पूरी दुनिया में फेसबुक एक ऐसा माध्यम है। जहां पर लोग अपने विचार को एक दूसरे से साझा करते हैं। यह एक ऐसा social media platform है, जहां पर व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर अपनी राय दे सकता है। जिस तरह से फेसबुक का उपयोग लोगों के बीच में बड़ा है उसे देखते हुए फेसबुक ने अपने नियमों को भी कड़े कर दिए हैं। यह नियम इतने बड़े हैं कि यूजर की जरा सी भी लापरवाही उस पर काफी भारी पड़ सकती है। इसीलिए अब सावधानी बरतने की जरूरत है। वन्ना आपकी एक छोटी सी गलती भी आपकी account को block करवा सकती है या फिर Facebook आपको कुछ दिनों के लिए आपकी ही ID को बैन भी कर सकता है। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जहां एक महिला की छोटी सी गलती की वजह से उसे फेसबुक ने 1 महीने के लिए बैन (ban) कर दिया। इस महिला को जिस कारण फेसबुक ने बैन किया है आपको उसकी वजह जानकर हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी।
इस पोस्ट में
फिलहाल ‘क्लेयर शार्प’ नाम की इस महिला ने अपने Twitter account पर बताया कि उसने Facebook पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर महिला ने comment कर अपनी खुद की तुलना आलू से की थी। इसके बाद से Facebook ने उसे 1 महीने के लिए बैन कर दिया है। चूंकि ये कारण काफी हैरान करने वाला है।
हालांकि क्लेयर ने जब अपनी तस्वीर खुद पर ही आलू की तरह दिखने की बात लिखी तो ऐसे में Facebook ने यह अनुमान लगा लिया कि वह किसी का मजाक बन रही है। इसके बाद से क्लेयर ने Facebook से बैन करने का कारण बताने की गुजारिश की। जबकि Facebook ने जो जवाब क्लेयर को दिया, उन्होंने उस का screenshot अपने Twitter account पर शेयर किया है।
योगी जी बिना पढ़े लिखी मुख्य्मंत्री है ,मंदिर जाए और घंटा बजाऐ
रैली-रोड शो पर जारी रहेगी पाबंदी या फिर मिलेगी छूट, आज चुनाव आयोग ले सकता है अहम फैसला
दरअसल क्लेयर ने Facebook को अपनी सफाई में यह बताएं कि उन्होंने खुद की तस्वीर पर ही कमेंट किया था। उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसके कारण वह आलू की तरह ही दिखाई दे रही थी। उन्होंने ऐसा किसी दूसरे के लिए नहीं किया था जिससे किसी और को तकलीफ पहुंचे।
ऐसे में क्लेयर का account block नहीं किया गया है। बल्कि सिर्फ 1 महीने के लिए ही बंद कर दिया गया है। अब Facebook अपने प्रत्येक यूज़र के comment से लेकर post तक पर नजर रखता है। आपकी post या फिर comment से किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो आपकी ID तुरंत ही ब्लॉक या फिर बैन कर दिया जाएगा।