Categories: न्यूज़

Eye Care Tips: अगर आपके आंखों से भी आते हैं आंसू तो हो जाइए सावधान हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Published by
Eye Care TipsEye Care Tips
Eye Care Tips

यूं तो आंखों में आंसू या पानी आना कॉमन समस्या है

Eye Care Tips: अगर आपके आंखों से भी लगातार पानी आता रहता है तो हो जाइए सावधान हो सकता है बहुत सी बीमारियों का संकेत आंसू आपके शरीर में बहुत से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कभी कभी आंखो में आंसू इसलिए भी आते हैं क्योंकि आंखों में धूल चला जाता है कचड़े को निकालने के लिए भी आंखों में आंसू आ जाते हैं प्याज काटते टाइम या अनेक से कारणों की वजह से आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन कभी-कभी बड़ी समस्या बन जाती है आंखों में आंसू आना इंफेक्शन भी हो सकता है

आंखों में इसलिए भी आंखों में आंसू आते हैं इसको नजरअंदाज ना करें कई लोग तो ऐसे भी होते हैं कि आंखों से लगातार आंसू या पानी आने पर अनदेखा करते रहते हैं अगर लगातार आंखों से पानी आंसू आता है तो अनदेखा ना करें आंखों के पानी को अनदेखा करने पर खतरनाक हो सकता है आपकी आंखों के लिए इसलिए आंसू आने के कारण जान लीजिए

Eye Care Tips

आंखों का सूखना

आंखों का सूख जाने की वजह से भी यह समस्या होने लगती है क्योंकि आपकी शरीर में पानी तेल या बलगम की सही संतुलन ना होने की वजह से भी आंखें सूख जाती है इस वजह से भी आंखों में आंसू आने लगते हैं

गुलाबी आंखें

इंफेक्शन बैक्टीरिया या वायरल के वजह से भी आंखों में संक्रमण हो जाता है बढ़ो या बच्चों में यह वजह आखों में आंसू आने का सामान्य कारण है इसमें तो ऐसा भी होता है कि एक आंखें या दोनों आंखें गुलाबी या लाल हो जाती है और इसकी वजह से खुजली या जलन की समस्या आंखों में उत्पन्न होने लगती है इस वायरल इंफेक्शन को एंटीबायोटिक आई ड्रॉप से ठीक किया जाता है

Eye Care Tips

एलर्जी

कफ ,नाक बहने के साथ भी आंखों में आंसू आना भी एलर्जी के लक्षण हैं इस स्थिति में एलर्जी का दवा लेने से आराम मिल जाता है ठंड लगने से भी आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन इस स्थिति में आंखों में खुजली नहीं होती

अगर आपकी आंखों में होती है खुजली तो नजरअंदाज ना करें

ऐसे अगर देखा जाए तो आंखों में आंसू आना बहुत ही आम बात होता है लेकिन अगर आपकी आंखों में खुजली होता है तो आंखों में आंसू आना आम बात नहीं है यह इंफेक्शन के भी लक्षण है कभी-कभी आंखों में आंसू आने को नजर अंदाज करने से हो सकती है घातक बीमारियां अगर आपकी आंखों में होती है खुजली तो उसको नजरअंदाज ना करें डॉक्टर से परामर्श लें

Eye Care Tips

पलके वाइफ आंखों पर वाइपर की करती हैं काम करती है

आंखों में एलर्जी

पानी भरी हुई खुजली वाली आंखें खांसी आना और बहती नाक यह सब एलर्जी के ही लक्षण होते हैं और अन्य एलर्जी के लक्षणों के साथ आती है लेकिन किसी अन्य कारण से भी आंखों में एलर्जी होना आम बात है इसलिए आंखों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें

आंखों का साफ सफाई करने से आंखों में एलर्जी नहीं होती है और जलन नहीं होती है खुजली नहीं होती है और और आंखों में अनावश्यक आंसू नहीं आते हैं

प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए

6 साल के बेटे और मां की लाजवाब कमिटमेंट, खाने-पीने से लेकर पॉकेट मनी पर बनाया एग्रीमेंट

आंखों की बिलनी

कभी-कभी हमारे आंखों में बिलनी हो जाने के कारण भी आंखों में आंसू जलन जैसे समस्या उत्पन्न होती है लेकिन बिलनी को भी इतनी आम ना समझे बिलनी के कारण और भी समस्या आंखों में उत्पन्न होती है आंखों में सूजन हो जाते हैं आंखों लाल हो जाती है आंखों के बैक्टीरिया कुछ जाते हैं जिसकी वजह से बिलनी को ठीक होने में काफी टाइम लग जाता है अगर अगर आंखों में बिलनी जैसी समस्या होती है तो हल्के गर्म पानी से धोने पर आंखों को राहत मिलती है और दर्द कम होता है और आंखों में पानी आने की समस्या भी दूर हो जाती है

Recent Posts