Akshara Singh
Akshara Singh: अगर बात की जाए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की तो, आए दिन वह खबरों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार अक्षरा सिंह को लेकर के चर्चा कुछ और ही बनी हुई है, यह चर्चा एक एमएमएस वीडियो को लेकर चल रही है, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था। कहा गया था। कि यह अक्षरा का एमएमएस वीडियो है, जिसमें वह किसी शख्स के साथ न्यूड दिख रही थी, और इस वीडियो को लेकर के अक्षरा सिंह काफी दिन तक चुप थी, लेकिन अब अक्षरा सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है,।
इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर क्या हुआ है, इसमें उन्होंने फेक एमएमएस शेयर करने वाले यूट्यूबर्स को बहुत ही ज्यादा फटकार लगाया है, साथ मीडिया पोर्टल्स को भी ऐसी खबरों को बिना कंफर्म किए हवा देने के लिए मना भी किया है, समाज की लड़कियों के बारे में चिंता जताते हुए, अक्षरा सिंह ने यह कहा कि कई लड़कियों को यूट्यूबर्स की इन हरकतों की वजह से बड़ा हर्जाना भरना पड़ जाता है, इसी के साथ अक्षरा ने एमएमएस से जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
Akshara Singh कहती हैं, ‘नमस्ते, प्रणाम सभी को. उम्मीद करती हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित ही होंगे। देखिए काफी समय से कुछ न्यूज वायरल हो रही थी,कि कोई एमएमएस है जो कि मेरा है, सारे यूट्यूबर्स ने मिलकर यूट्यूब पर डाला हुआ है, मैं बिजी हूं तो मुझे पता ही नहीं था। कि क्या चल रहा है यूट्यूब पर मेरे बारे में हम कभी-कभी सारी रात काम भी रहते हैं,और सुबह टाइम सोने जाते हैं,तो पता नहीं चलता है, कि क्या चल रहा है बाहर की दुनिया में हमारी बारे में, और खासकर सोशल मीडिया वाले क्या कर रहे हैं मेरे बारे में लेकिन अब जाकर पता लगा है।
कि क्या चल रहा है मेरे बारे में मेरे नाम को खराब कर रहे हैं यूट्यूबर फिर भी मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि मैं तो बहुत ही छोटा नाम हूं और बहुत ही छोटा सा नाम बनाया है समाज में लेकिन यह यूट्यूबर पर बड़े लोगों को भी नहीं छोड़ते हैं।
आइए जानते हैं,कि फिर क्या कहा अक्षरा सिंह ने, अक्षरा सिंह ने कहा कि,प्रार्थना आपसे सिर्फ इतनी है, कि जो चीजें असलियत से दूर है उसको आप समाज में फैलाएंगे तो आप मेरे लिए कुछ बुरा नहीं कर पाएंगे,आप आने वाले समय में अपनी मां, बहन, बेटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि कर्म का फल आपको जरूर मिलेगा और,मैं प्रार्थना करूंगी कि आपके लिए ऐसा दिन कभी भी ना आए, अगर ऐसा होता है तो कैसा महसूस होता है ये आप परिवार बनकर सोचिएगा,किसी के बारे में कुछ भी लिख देना। कुछ भी कह देना।
ऐसी माँ जो खाना खिलाने के लिए मांग रही थी 1500 रूपए, बड़ी प्रेरणा दायक है इनकी कहानी
कैसे जीतेंगे T20 World Cup? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए ये बड़े खिलाड़ी
ये आपके लिए शायद बहुत आसान होता होगा, यूट्यूब आपके लिए कमाने का जरिया बन चुका है,आप इससे चंद पैसे जरूर कमा सकते हैं लेकिन किसी की इज्जत नीलाम करना कोई अच्छी बात नहीं है, और अक्षरा सिंह ने कहा कि इस बारे में आप सोचिएगा जरूर क्योंकि आप लोगों ने मेरी इज्जत को खराब किया हुआ है।
सोशल मीडिया से विनम्र निवेदन करते हुए अक्षरा सिंह ने यह भी कहा, कि किसी के बारे में पूरा सच जाने बिना किसी के बारे में कुछ भी लिखना या सोशल मीडिया पर कुछ भी अपलोड करना बहुत ही गलत होता है, कृपया ऐसी हरकतें ना करें।