Laptop Heating Problem: बिजनेस, एजुकेशन और ऑफिस के काम के लिए हम अक्सर लैपटॉप laptop का इस्तेमाल करते हैं। कोरोना के बाद से बड़े पैमाने पर वर्क फ्रॉम होम work from home और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी लैपटॉप का काफी यूज किया जाने लगा है। कई घंटों तक यूज होने से लैपटॉप काफी गर्म हो जाता है और इससे इसकी परफॉर्मेंस पर भी असल पड़ता है। हालांकि लैपटॉप laptop के थोड़े गर्मी (Heat) होने से कोई समस्या नहीं होती है लेकिन ओवरहीट होना आपको बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है।
यदि आप भी लैपटॉप के जल्दी गर्म होने की समस्या से परेशान हैं तो यह रिपोर्ट Report आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ लैपटॉप टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप भी आसानी से इस समस्या Problem को दूर कर लेंगे।
इस पोस्ट में
लैपटॉप को धूल से बचाएं लैपटॉप के भीतर वेंटिलेशन और हीट को कंट्रोल करने के लिए CPU पंखे होते हैं। समय के साथ-साथ और ठीक से रख-रखाव न होने के कारण इन पंखों पर काफी धूल जम जाती है। ऐसे में लैपटॉप के भीतर वेंटिलेशन ठीक से हो नहीं हो पाता। इस कारण वो गर्म (Heat) होने लगता है। ऐसे में आपको लैपटॉप laptop के भीतर जमी धूल को साफ कर देना चाहिए। इससे इसमें वेंटिलेशन ठीक हो जाएगा और CPU पंखे हीट को कंट्रोल में रखेंगे।
आप लैपटॉप के भीतर जमी धूल dust को साफ करने के लिए किसी लैपटॉप इंजीनियर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लैपटॉप के हार्डवेयर की ठीक-ठाक जानकारी है तो आप मुलायम ब्रश की मदद से CPU और कूलिंग सिस्टम में जमी धूल को खुद से भी साफ कर सकते हैं।
अपने लैपटॉप के ही चार्जर का इस्तेमाल करें कई बार हम किसी बाहरी चार्जर से अपने लैपटॉप को चार्ज कर लेते हैं। इस स्थिति में उसके ओवरहीट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है और लैपटॉप में कई दिक्कतें भी आ सकती हैं। अपने लैपटॉप को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें।
ऐसी माँ जो खाना खिलाने के लिए मांग रही थी 1500 रूपए, बड़ी प्रेरणा दायक है इनकी कहानी
कैसे जीतेंगे T20 World Cup? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए ये बड़े खिलाड़ी
Laptop Heating Problem, ओवर चार्जिंग से बचें अक्सर लोग फुल चार्ज होने के बाद भी काफी देर तक लैपटॉप laptop को चार्जिंग में लगाए रखते हैं। ऐसे में लैपटॉप laptop ओवर चार्ज होने लगता है और काफी हीट हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि लैपटॉप laptop चार्ज होने के बाद चार्जर को तुरंत बाहर निकाल लें।
Laptop Heating Problem, गैर जरूरी (non essential) एप्लीकेशन को बंद करें लैपटॉप में जरूरत से ज्यादा एप को ओपन न करें इससे उसकी परफॉर्मेंस performance पर फर्क पड़ता है और लैपटॉप हीट laptop heat होने लगता है। ऐसे में बैकग्राउंड में रन होने वाले गैर जरूरी एप्लीकेशन को बंद कर दें। इससे आपको लैपटॉप laptop में अच्छी परफॉर्मेंस के साथ बैटरी लाइफ battery life भी ज्यादा देखने को मिलेगी।