Facebook Followers: वर्चुअल वर्ल्ड क्रिएट करने वाला और इंटरनेट का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला एप्प फेसबुक सुर्खियों में है । वैसे तो इस बड़े सोशल प्लेटफॉर्म की खबरें आती ही रहती हैं पर इस बार जिस वजह से फेसबुक चर्चा में है उससे हर कोई परेशान नजर आ रहा है । इस सोशल प्लेटफार्म से अचानक लोगों के फॉलोवर्स कम हो गए हैं । जिन लोगों के फॉलोवर्स लाखों में होते थे उनके फॉलोवर्स घटकर मात्र 9 हजार के आसपास रह गए हैं और ये लगभग सबके साथ हो रहा है । फेसबुक पर अचानक हुई इस बड़ी गड़बड़ी से आम से लेकर सेलिब्रिटी तक परेशान नजर आ रहा है ।
इस पोस्ट में
फेसबुक पर अचानक फॉलोवर्स कम होने की शिकायत लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं । बता दें कि 2 दिन से इसको लेकर शिकायत की जा रही है । जिन लोगों के लाखों फॉलोवर थे वह रातों रात कम हो गए हैं । अगर आप किसी सेलिब्रिटी का अकॉउंट सर्च करते हैं तो आपको उसमें सारे फॉलोवर्स नजर आते हैं लेकिन जैसे ही प्रोफाइल में जाकर देखते हैं तो वहां फॉलोवर्स बमुश्किल 10 हजार भी नहीं होते ।
इसको लेकर कई सेलिब्रिटीज ने भी शिकायत दर्ज करवाई है । बता दें कि मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा ने भी इसकी शिकायत करते हुए पोस्ट किया कि उनके बीती रात तक 4 लाख 96 हजार फॉलोवर्स थे वहीं अब केवल 9 हजार ही बचे हैं ।
ये औरत को क्यूं गांव से निकाल दिया गया? मेरा गांव,Ep-10
Airtel-Jio से मुकाबले के लिए Gautam Adani मैदान में, मिला फुल Telecom Licence
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को भी इस त्रुटि से दो चार होना पड़ा है और वह भी इससे प्रभावित हुए हैं । बता दें कि फेसबुक की संकल्पना कर उसे इतना बड़ा सोशल प्लेटफार्म बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के करोड़ो फॉलोवर्स थे लेकिन उनके भी फॉलोवर्स घटकर 10 हजार से भी कम रह गए हैं । जब फेसबुक के फाउंडर ही इससे नहीं बच पाए तो दूसरे यूज़र्स की तो बात ही छोड़िए । बता दें कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के मात्र 9994 फॉलोवर्स ही बचे हैं ।
जहां एक तरफ लोग अचानक फॉलोवर्स घटने से परेशान नजर आ रहे हैं वहीं इसकी वजह भी सामने आ गयी है । हालांकि फेसबुक की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा एक बग की वजह से हुआ है । एक्सपर्ट्स की मानें तो कम्पनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वह फेक अकॉउंट वाले फॉलोवर्स को रिमूव कर सके ।
इसी वजह से ऐसे परिणाम सर्च करने पर दिखाई दे रहे हैं । माना जा रहा है कि एक बार प्रोसेस पूरा होने के बाद सबके फॉलोवर्स वापस आ जाएंगे और अकाउंट्स में दिखने लगेंगे ।
इस तरह का अनुभव ट्विटर यूज़र्स को भी हो चुका है। बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर यूज़र्स के फॉलोवर्स भी कम हो गए थे जिसके बाद कम्पनी ने कहा था कि स्पैम और बोट अकॉउंट को हटाने की वजह से ऐसा हुआ है वहीं अब इसी तरह की घटना फेसबुक पर भी हुई है । माना जा रहा है कि फेसबुक में भी ट्विटर की तरह फेक फॉलोवर्स हटाने का प्रॉसेस चल रहा है । एक बार प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद अकॉउंट फिर से नार्मल हो जाएगा ।