Categories: देश

रोजगार मेला 20 दिसंबर को मेरठ के साकेत में होगा, युवाओं को नौकरी की सौगात यूपी के हर जिले में मेला लगा कर दी जाएगी

Published by
युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस बार विशाल रोजगार मेले का आयोजन मेरठ के राजकीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई साकेत में किया जा रहा है। 30 कंपनियां इस रोजगार मेले में आएंगी। जो कि युवाओं को नौकरी देने के लिए उनका चयन करेंगी। इसी रोजगार मेले में हाईस्कूल पास युवाओं से लेकर तकनीकी प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को भी नौकरी का अवसर प्राप्त होगा।

युवाओं की योग्यता देखकर ही चयन करेगी.

मेरठ की आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य पीपी आत्रे ने यह कहा कि मेले में नॉन टेक्निकल, जिसमें की (10th,12th, स्नातक) और टेक्निकल (आईटीआई, डिप्लोमा) दोनों ही प्रकार के युवा इसमें भाग ले सकेंगे। यह मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा। मेले में ऑन स्पॉट पंजीयन कराने वाले युवाओं को भी भाग लेने का मौका मिलेगा। मेले में आने वाले युवा अपनी योग्यता के मुताबिक ही कंपनियों के पास जाएंगे। युवाओं की योग्यता को देखकर ही कंपनियां उनकी परीक्षा लेकर चयन करेगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मेला कोर्डिनेटर बनी सिंह चौहान के मुताबिक मिशन रोजगार योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही 20 दिसंबर से पूरे प्रदेश में बहुत बड़ा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। 20 दिसंबर को मेरठ के राजकीय आईटीआई साकेत में 10 बजे एक बहुत बड़ा रोजगार मेला होगा। 18 से 30 साल के युवा मेले में भाग ले सकते हैं। 10th, 12th, Graduate,ITI & Polytechnic पास युवा भी इस मेले में आ सकते हैं। इस मेले में Technical & Non-Technical दोनों तरह के पदों के भर्ती की जाएगी।

Share
Published by

Recent Posts