Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर (Twitter) के मालिक बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा चिड़िया आजाद हो गई (the bird is freed)। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया है। हालांकि, इस पूरे मसले पर फिलहाल ट्विटर की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस पोस्ट में
कभी ट्विटर डील (Twitter Deal) से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब खुलकर ट्विटर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कल ही एक सिंक के साथ ट्विटर के ऑफिस में कदम रखकर संकेत दिया था कि वो बड़े बदलाव करने जा रहे हैं। अपने पहले ही फैसले में मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) , कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इन तीनों अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है और माना जा रहा है कि यह ट्वीट पराग को लेकर ही किया गया है।
मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो भी बदल दिया है। मस्क (Elon Musk) ने बायो में ‘Chief twit’ लिख दिया। साथ ही कल ट्विटर हेडक्वार्टर में मस्क सिंक लेकर दाखिल होते हुए उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!
CEO पराग अग्रवाल को निकालने के ठीक बाद एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए चार शब्द लिखकर सबकुछ साफ कर दिया! मस्क ने लिखा है, “पक्षी मुक्त हो गया।”
बता दें कि 15 मिनट के अंदर ही मस्क के इस ट्वीट को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने री-ट्वीट किया है।
मस्क ने CEO पराग अग्रवाल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को ‘अधिक मानवता की सहायता करने की कोशिश करने के लिए खरीद रहे हैं, जिससे मैं प्यार कर रहा हूं।’
पराग करीब एक दशक तक ट्विटर में थे और मस्क के आने के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि अब अग्रवाल की ट्विटर से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है।
Owaisi के ‘हिजाब वाली पीएम’ बनने के बयान पर रूबी खान का पलटवार, कहा- हिजाब वाली पीएम तो क्या कभी…
कैसे 1965 की जंग मे 7 पाकिस्तानी टैंक उड़ा दिए वीर अब्दुल हमीद, बता रहे उनके सात जंग लड़ने वाले बाबा
पराग अग्रवाल की ट्विटर से छुट्टी होते ही सोशल मीडिया पर मेम्स की बारिश हो रही है। इस समय सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने तो अग्रवाल स्वीट्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”#ParagAgrawal ट्विटर हेडक्वार्टर के सामने अपनी धमाकेदार वापसी कर रहा है। ‘