Categories: न्यूज़

संकट न बन जाये Electric Scooter, देखिये यह रिपोर्ट, ताकि आपको न उठानी पड़े मुसीबत

Published by
Electric Scooter

Electric Scooter: अधिक से अधिक सुविधा की तलाश भारत मे हर किसी को है। और यह तलाश ही नये-नये उत्पादन को बढ़ावा देती है,पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आवश्यकता थी की पेट्रोल और डीजल का कोई विकल्प तैयार किया जाये, वह विकल्प इलेक्ट्रिक के रूप में सामने आया और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर व अन्य मोटर गाड़ियाँ बनने लगी,लेकिन अफ़सोस की बात यह है, कि इलेक्ट्रिक वाहन उस विश्वास पर खरे नहीं उतर पाये जिस विश्वास के साथ इनको बनाया गया था..

और इसमें कुछ बुनियादी समस्यायें दिखने लगीं जिससे उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा,आज हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी ख़राबी से अवगत कराने वाले हैं आप ध्यान से पढ़ें ताकि अनचाहे संकट से बच सकें।

Electric Scooter में कभी भी लग सकती है, आग

Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर हर बात में तो सही हैं पर इनकी सबसे बड़ी खामी यह है कि इनमें कभी भी आग लग सकती है और फिर पूरा स्कूटर धू-धू करके जल जाता है ऐसे में बड़ी बात यह है कि अगर इस आग की चपेट में कोई व्यक्ति आ जाये तो क्या होगा और अगर चलते स्कूटर पर आग लग जाये तो कितना नुकसान हो सकता है,कहने का अर्थ यह है कि अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहे है

तो आप किसी भी वक्त आग की चपेट में आ सकते हैं इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप सकुशल सफ़र कर पायेंगे। अचानक आग लग जाने की समस्या ने बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्रेज एकदम गिरा दी है,और हो भी क्यों न प्रश्न धन से अधिक जीवन का है।

जारी हुये जाँच के आदेश

Electric Scooter

जब से Electric Scooter का चलन बढ़ा है। तब से अनेको शिकायतें आ चुकी हैं। जिनमे अचानक से स्कूटर में आग लग गयी। हास्यास्पद बात यह है, कि कम्पनी को यह पता ही नहीं है। की यह आग लग क्यों जाती है। ऐसी स्थिति में यह एक बड़ा ख़तरा है। अतः सघन जाँच बहुत जरूरी है, इसी क्रम में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने इन घटनाओं की जाँच के आदेश दिये हैं। इसके अतिरिक्त सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड इनवायरमेंट सेफ्टी भी इसकी जांच कर रहा है। तथा साथ ही सम्बंधित कम्पनियाँ भी इस पूरे मामले की जाँच कर दोष दूर करने का प्रयास कर रही है।

क्या वापस हो जायेंगे सभी Electric Scooter

Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगातार आग लगने की घटनाओ के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होने लगा है। कि क्या इस प्रयोग को बाजार से हटा दिया जायेगा, यह प्रश्न लोगों के मस्तिष्क में तब आया जब हाल ही में कुछ कम्पनियों ने अपने सभी स्कूटर वापस मंगा लिये, लेकिन स्कूटर को वापस मंगा लेने का अर्थ यह नहीं है कि उन्हें मार्केट से हटा दिया जायेगा, बल्कि ऐसा जाँच के उद्देश्य से किया जा रहा है।

ताकि खामी को पकड़कर उसे सही किया जा सके और उसे नये और सुरक्षित अपडेट के साथ बाज़ार में वापस उतारा जाये, तो यह प्रश्न तो निरर्थक है। कि क्या बाज़ार से इलेक्ट्रिक वाहन ग़ायब हो जायेंगे, लेकिन यह प्रश्न लाज़मी है, की इन समस्याओं का समाधान कब होगा?
हालाँकि जिस गति से कार्य चल रहा है। उसके हिसाब से बहुत जल्द कोई न कोई नया अपडेट आप सभी के सामने जरूर आयेगा।

ऐसा स्कूल जहां Mid Day Meal में मिल रहा पनीर की सब्जी

अपनी टीम के साथ प्रोफेसर कर रहे है वापसी, कोरियन मनी हाइस्ट (Money Heist) का Teaser हुआ Release

इन बातों का रखें ध्यान

Electric Scooter

अब आपको यह समझना होगा कि सबकुछ कम्पनी अथवा सरकार पर ही निर्भर नहीं करता है, या फिर कुछ हमारी भी जिम्मेदारियां होती हैं, कई कम्पनियों का दावा है, कि उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को सही ढंग से चार्ज नहीं करते और अधिकांश घटनाये उनकी लापरवाही का नतीजा हैं, इस बात में कितनी सच्चाई है। यह तो पता नहीं लेकिन यह तो तय है, कि उपभोक्ताओं को निर्देशो का पालन करना चाहिये तथा सामान का उपयोग करते समय उसके उपयोग सम्बंधित सलाह पर अमल लाना चाहिये। जब आप जागरूक रहेंगे तो शायद ऐसी अनावश्यक समस्याओं से बच सकेंगे।


एक तरफ जब कम्पनियां वाहनों को अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रही हैं तो ऐसे में एक काम आपको भी कर लेना चाहिये कि आपको इतना जागरूक हो जाना चाहिये कि आप मैन्युअल का सही ढंग से प्रयोग कर सकें।
सुखी और सुविधापूर्ण जीवन के लिये नियमतः चलना बहुत जरूरी है,बहरहाल आप इस पूरे प्रकरण पर क्या सोचते हैं हमे जरूर बतायें।

Recent Posts