Categories: तकनिकी

बेहद कम बजट में मिलेगी ये Electric Bike,100 Km की रेंज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Electric Bike

Electric Bike: आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। हमें हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के कीमतों से आम जनता वैसे ही काफी परेशान है। इस परेशानियों से निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक कंपनिया भी कुछ न कुछ नया करने पर लगी हुई है।

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक बाइको का प्रचलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक कम्पनियों ने भी कमर कस ली है और लगातार इलेक्ट्रिक बाइको के नए मॉडल लॉन्च(Launch) कर रही है तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसेही एक दमदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक के बारे में। जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत।

Atumobile एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर(Electric Two Wheeler) बनाने वाली कंपनी है। बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की भाड़ी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक “Atum 1.0” को पेश कर दिया है। इस बाइक को अपने आकर्षक डिजाइन(Design), फीचर्स (Features) और लंबी रेंज (Long Range) के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक(Electric Bike) को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Atum 1.0 Electric Bike के स्पेसिफिकेशन्स

Electric Bike

Atum 1.0 Electric Bike 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion battery) पैक उप्लब्ध कराया गया है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने 250W की मोटर को भी जोड़ा है। इस बैटरी की चार्जिंग(Charging) के बारे में कम्पनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर (Normal Charger) से भी इस बाइक में लगी हुई बैटरी को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज (Full Charge) किया जा सकता है।

ड्राइविंग रेंज (Driving Range) की बात करें तो कम्पनी के अनुसार इसमे आपको 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड(Top) भी मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट व्हील (Front Wheel) में डिस्क ब्रेक(Disc B) और रियर व्हील (Rear Wheel) में ड्रम ब्रेक (Drum Brake) कम्पनी उपलब्ध कराती है। इस बाइक में आपको स्पोक व्हील और ट्यूब (Tube) वाले टायर भी मिल जाते हैं।

इस सरकारी स्कूल की हालत देख आप भौच्चके रह जायेंगे

नवजोत सिंह सिद्धू पर सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना फैसला हुई जेल, जानिए क्या है वह मामला

Atum 1.0 Electric Bike के फीचर्स (Features)

Electric Bike

Atum 1.0 Electric Bike में आपको पुश बटन स्टार्ट(Push Button Start), डिजिटल स्पीडोमीटर(Digital Speedometer), डिजिटल ट्रिप मीटर, 14 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी हेड लाइट(Led Headlight), एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Warrenty and Price

कम्पनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगाए गए बैटरी पैक (Battery Pack) पर 2 साल की वारंटी (Two Year’s Warrenty) भी ऑफर कर रही है साथ ही साथ इसमे उप्लब्ध कराए गए एम्पीयर चार्जर पर 1 साल की वारंटी और लाइफटाइम फ्रेम वारंटी भी कम्पनी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगाए गए हब मोटर(Hub Motor) पर भी आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है। कंपनी के अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 की शुरुआती एक्सशोरूम की किमत ₹54,999 रखी है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts