ED Summons Sanjay Raut: ED का नोटिस और संजय राउत का पलटवार, कहा- “गर्दन काट दो फिर भी गुवाहाटी का रूट नहीं’

Published by

Sanjay Raut: ED summons Sanjay Raut: ED ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ” सामना” मुखपत्र के संपादक संजय राउत को समन भेजा है। शिवसेना (Shiv Sena) नेता और सांसद संजय राउत को कल 28 जून, मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। ED समन पर संजय राउत भड़क उठे हैं और उन्होंने दो टूक रवैया इख्तियार करते हुए कहा है, ‘चाहे मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा…’

समन मामले में संजय राऊत का तीखा जवाब

Sanjay Raut

Sanjay Raut Attacked on ED summons: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच में ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत को समन (ED Summons) भेजा है। ईडी के समन मामले में संजय राउत ने बड़ा ही तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में राजनीतिक सियासत (Maharashtra Politics) हो रही है। यहां बालासाहेब के शिवसैनिक एक महत्वपूर्ण और बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) ने आगे कहा कि यह साफ तौर पर मुझे रोकने की सोची समझी साजिश है, लेकिन सुन लो अगर मेरा सिर भी कलम कर दो फिर भी मैं गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा।

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना सांसद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिवसेना नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। जमीन घोटाला के एक मामले में ईडी की ओर से जारी होने के बाद संजय राउत भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. सांसद संजय राउत को मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है.

ED समन पर भड़के संजय राउत

Sanjay Raut

शिवसेना संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ”मुझे पता चला है कि ED ने मुझे तलब किया है। महाराष्ट्र में बड़े बड़े राजनीतिक (Maharashtra Political Crisis) घटनाक्रम हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक यहां बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की सोची समझी साजिश है।अगर आप मेरा सिर कलम कर दें तो भी दें मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा। मुझे गिरफ्तार कर लो। जय हिन्द! जय महाराष्ट्र!

28 जून मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले के एक केस में ED ने राउत को कल 28 जून यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। संजय राऊत को ये समन पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में भेजा गया है।

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

Cockroach को अपना घर एक महीने के लिए किराए पर दे, इसके लिए आपको मिलेंगे 1.5 लाख..

वर्षा राउत से भी हुई पूछताछ

ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने पात्रा चॉल लैंड स्कैम (Patra Chawl Land Scam Case) मामले में संजय राऊत की संपत्ति को पहले अटैच कर चुका है। ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की थी। उधर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस समन को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ईडी ने बीजेपी के प्रति अपनी परमभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण दे दिया है।

Recent Posts