भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है। रविवार को इजराइल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी राउंड में 75 से भी खूबसूरत और प्रतिभाशाली युवतियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में टॉप 3 में साउथ अफ्रीका और पराग्वे की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए हरनाज संधू ने ‘ब्रह्माण्ड सुंदरी’ का ताज अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी । हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण बात ये है कि हरनाज से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाएं मिस यूनिवर्स का ताज जितने में सफल रही हैं। इससे 21 साल पहले हमारे देश ने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
इस पोस्ट में
इस सवाल पर हरनाज ने कहा कि, ‘आज की युवाशक्ति जिस दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप खुद ही यूनीक हैं, आपको सुंदर बना देता है। दूसरों के साथ खुद को कंपेयर करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों पर गौर करें। आगे बढ़ें, बाहर निकलें, अपने लिए बोलें, क्योंकि आप ही अपनी लाइफ की मेईन लीडर हैं। आप ही खुद अपनी आवाज हैं। मुझे भी खुद पर विश्वास था और यही वजह है कि मैं आज यहां खड़ी हूं।’
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद एक वीडियो में हरनाज बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। अपनी खुशी का इजहार करते हुए हरनाज ‘चक दे फट्टे इंडिया… चक दे फट्टे’ कहती नजर आई।
इस प्रतियोगिता के सेमीफिनाले में जगह बनाने के बाद होस्ट स्टीव हार्व ने हरनाज संधू से उनके पसंदीदा जानवर के बारे में पूछा था। उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्लियां बेहद ही पसंद है।
हरनाज संधू ने तीन घंटे चली इस लाइव प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का खिताब जितने से पहले कई राउंड पार किए। उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम, इवनिंग गाउन, इंटरव्यू और स्विमवियर राउंड में अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखा कर आयोजकों को मंत्रमुग्ध और निरुत्तर कर दिया था। हरनाज के साथ ही इस प्रतियोगिता में टॉप 10 में पराग्वे, प्यूर्टो रिको, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, बहामास, फिलीपींस, फ्रांस, कोलंबिया और अरूबा की सुंदरियां भी शामिल थीं फिर सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हरनाज ने इतिहास रच कर देश को ये बहुमान दिलाया।
सेमीफाइनलिस्ट बनने से पहले हरनाज ने महिलाओं से कहा था कि, ‘कभी भी अपने सपनों से समझौता नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे ही आपका करियर बन सकता है।’ इस ब्यूटी पेजेंट में फ्रांस, कोलंबिया, सिंगापुर, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, वियतनाम, पनामा, अरूबा, पराग्वे, फिलीपींस, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था।