Dmitry Peskov: अगर रूसियों के जीवन पर आंच आई तो बेहिचक करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल..

Published by
Dmitry Peskov

Dmitry Peskov: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का हालिया बयान सामने आया है।रूसी प्रवक्ता ने कहा है कि “यदि उनके(रूस निवासियों के) जीवन मे कोई आंच आई तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने में देरी नहीं करेंगे।”

CNN को दिए एक साक्षात्कार में पेस्कोव ने आगे कहा कि “आवश्यकता पड़ने पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ‘सुरक्षा की दृष्टि’ से किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि,” हम रूसी स्वाभिमान के प्रति प्रतिबद्ध हैं।देश की सुरक्षा के लिए हमारी स्पष्ट नीति है और यह सार्वजनिक है।आप हमारी नीति देख सकते हैं कि किन किन हालातों में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात की गई है।यदि ऐसी कोई स्थिति आती है तो हम इनका(परमाणु हथियारों का) इस्तेमाल करने से जरा भी पीछे नहीं हटेंगे।”

आत्मरक्षा के प्रति किसी भी हद तक जा सकता है रूस

Russian flag

ज्ञात हो कि रूस की आत्मरक्षा की नीति बेहद आक्रामक है।देश पर आंच आने की किसी भी सम्भावना के प्रति रूस बेहद सजग रहता है।यूक्रेन पर हमले के दौरान 28 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया था।उनका यह बयान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की सम्भावना पर था।उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर उन्होंने स्पेशल हथियारों (उनका इशारा परमाणु हथियारों की ओर था) को अलर्ट मोड में रखने का आदेश दिया है।

Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था

रूस ने यूक्रेन में दागी हाइपरसोनिक मिसाइलें, जानिए फ्यूचर का हथियार क्यों कहा जाता है

बयान नहीं धमकी है ये

Dmitry Peskov

जानकारों की नजर में रूसी प्रवक्ता का यह बयान ‘धमकी’अधिक लग रहा है।फिलहाल लगता नहीं है कि रूस की परमाणु नीति में कोई बदलाव आया है।ऐसे में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कहना उसी तरह देखा जाना चाहिए जैसे वर्षों से वह अमेरिका आदि को धमकाने के लिए प्रयोग करता आ रहा है।

महीने भर से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

ज्ञात हो कि 24 फरवरी को रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के इलाकों में घुसपैठ और बमबारी के बाद घोषित युद्ध का यह 27 वां दिन है। अब तक रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में भयंकर तबाही मचाई है और कई शहरों को अपने कब्जे में ले चुके हैं।

Dmitry Peskov

Recent Posts