Digital Payments Network: फ्रांस में भी कर पाएंगे भारतीय Rupay कार्ड और UPI से पेमेंट, दोनों देशों के बीच हुआ करार

Published by
Digital Payments Network


Digital Payments Network: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Rupay कार्ड और UPI को फ्रांस में इस्तेमाल को लेकर MOU करार किया गया है। वैष्णव ने बताया कि यह हिंदुस्तान के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

UPI Network: अब लायरा नेटवर्क भारतीयों को अपनी मशीनों पर Rupay कार्ड और UPI का उपयोग करके भुगतान करने की परमिशन देगा। इस सुविधा के कारण अब भारत के छात्रों और पर्यटकों के लिए भुगतान करना आसान बड़ा ही हो जाएगा।

Digital Payments UPI Network: कोरोना काल के बाद हमारे देश में डिजिटल लेनदेन रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है। हम में से ज्यादातर लोग मोबाइल वॉलेट (Mobile Wallet) से ही पेमेंट करना पसंद करते हैं। अगर आप फ्रांस जाने वाले हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब कुछ ही दिनों में फ्रांस में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और रूपे कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट किया जाएगा।

भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने दी जानकारी

Digital Payments Network

इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम के बारे में फ्रांस में मौजूद भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडिया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और Rupay कार्ड फ्रांस में भी एक्सेप्ट किए जाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल (NPCI International), की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने फ्रांसीसी भुगतान कंपनी लायरा नेटवर्क के साथ एक समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर किया हैं।

पर्यटकों के लिए पेमेंट करना आसान

Digital Payments Network

MOU के अनुसार लायरा नेटवर्क भारतीयों को अपनी मशीनों पर Rupay कार्ड और UPI का उपयोग करके उपयोग करके पेमेंट करने की परमिशन देगा। अब इस सुविधा से फ्रांस में जाने वाले पर्यटक और खासकर भारतीय छात्रों को पेमेंट करना बहुत ही आसान हो जाएगा।

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

रद्द हुआ IND vs SA का 5वां T20 मैच, सीरीज 2-2 से रही बराबर..

जानें फ्रांस के साथ MOU कितनी बड़ी उपलब्धि?

Digital Payments Network

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि फ्रांस में ‘Rupay कार्ड और UPI की स्वीकृति’ के लिए NPCI International और फ्रांस के लाइरा नेटवर्क के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही वैष्णव ने कहा था कि भारत एक महीने में 5.5 अरब UPI लेनदेन कर रहा है। इस तरह से फ्रांस के साथ MOU हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इन देशों में पहले से ही चल रहा UPI

Digital Payments Network, भारत के लोग पहले से ही सिंगापुर और भूटान जैसे देशों में UPI का उपयोग कर सकते हैं। NPCI International भी नेपाल में UPI भुगतान को सक्षम करने के लिए बातचीत आगे बढ़ा रहा है। अप्रैल में NPCI International ने मशरेक बैंक की भुगतान सहायक कंपनी नियोपे के साथ हिस्सेदारी करने के बाद UAE के मार्केट में भी प्रवेश किया है। इस साझेदारी के साथ, NPCI के जरिए UAE में भारतीय पर्यटक नियोपे से जुड़ी दुकानों और मर्चेंट स्टोर्स में UPI से पेमेंट कर सकते हैं।

Recent Posts