Categories: तकनिकी

Digital Diary: डिजिटल डायरी प्रयोग करें तो जरूर बनायें उम्मीदवार.. देखिये क्या हैं, फ़ायदे

Published by
Digital Diary

Digital Diary: आज के दौर में डिजिटल डायरी के माध्यम से हम अपने दस्तावेजों को एक जगह सेव करके रखते हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर हम दस्तावेजों का प्रयोग कर सकें। लेकिन समस्या उस समय हो जाती है। जब आप कहीं ऐसी जगह पर हो जहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा हो, और आपके मोबाइल में ईमेल आईडी ना खुल रही हो तथा दस्तावेज को भेजना बहुत ही जरूरी हो तो ऐसी स्थिति में डिजिटल डायरी में आपके द्वारा बनाया गया नॉमिनी आपका काम आसान कर सकता है।

डिजिटल डायरी को आप एक तरह से ईमेल सोशल मीडिया साइट्स और लॉगिन आईडी का बही खाता कह सकते हैं। जिसका आपातकाल में प्रयोग नॉमिनी द्वारा किया जा सकता है। चलिए अब हम आपको डिजिटल डायरी तथा नॉमिनी के बारे में बताते हैं।

एक जगह पर सुरक्षित रखें आईडी पासवर्ड

Digital Diary

आपको बता दें, सोशल मीडिया के अकाउंट व उनके पासवर्ड को एक जगह सुरक्षित करना एक बड़ा चैलेंज होता है। ऑनलाइन पोर्टल ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट के आईडी पासवर्ड को डिजिटल डायरी में लिख कर रख सकते है। और नॉमिनी को आपके अकाउंट हैंडल को एक्सेस करने की परमिशन दे, यह पूरी तरह सुरक्षित है। जरूरत पड़ने पर नॉमिनी आपके आईडी का पासवर्ड बदल सकता है। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी।

इंश्योरेंस पॉलिसी गैजेट्स व मार्कशीट को भी रखे सुरक्षित

Digital Diary

आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होता है। ऐसे में आप मार्कशीट अपॉइंटमेंट लेटर घर के कागजात इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की एक सॉफ्ट कॉपी डिजिटल डायरी में जरूर सेव कर लें और इसका एक्सेस अपने नॉमिनी को दे दें, इसके अलावा आप जरूरी कामों को पूरा करने के लिए कुछ ऑनलाइन कैसे खरीदते हैं। जिनके खरीदते समय आपको बिल भी मिलता है, जैसे वारंटी कार्ड मनी बिल आदि इसे आप एक सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने डिजिटल डायरी में सुरक्षित रख सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Digital Diary बैंक स्टेटमेंट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखें गोपनीय

Digital Diary

आपको बता दें, क्रेडिट कार्ड और बैंक स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारी को आप डिजिटल डायरी में सुरक्षित रख सकते हैं। जैसे आप कोई लेन-देन करते हैं, या किसी प्रकार की खरीदारी करते हैं। तो उसकी संपूर्ण जानकारी आपके बैंक स्टेटमेंट में रजिस्टर्ड हो जाती है। ऐसे में आपके साथ यदि किसी प्रकार की समस्या होती है। तो आप बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से शिकायत कर सकते हैं।

Digital Diary हमेशा ताजा रखें, पुरानी यादें

Digital Diary

आप अक्सर देखते होंगे, कि आपके मोबाइल में पुरानी तस्वीर किसी न किसी कारण डिलीट हो जाती है। जिसके कारण हमें दुख तो होता है। लेकिन हम कुछ कर नहीं पाते ऐसी सूची से बचने के लिए हमें अपनी पुरानी फोटोस वीडियोस आदि को डिजिटल रूप देकर हमेशा के लिए डायरी में सुरक्षित रख सकते हैं। और इसकी जानकारी आप सिर्फ नॉमिनी से साझा कर सकते हैं।

Yogi Adityanath के Cm आवास पर धारधार हसिया से किसने हमला किया

नजर हटी दुर्घटना घटी, एक लम्हे में ही किडनैप हो जाती लड़की, लेकिन ….? यहां देखें देखिए

सोशल मीडिया के पुराने कंटेंट को रखे सुरक्षित

Digital Diary

Digital Diary आपको बता दें, अक्सर लोग सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपनी फोटोज वीडियोस व अन्य कंटेंट डाल कर भूल जाते हैं। ऐसे में आप अपनी पुरानी यादों को ताजा रखने के लिए फोटो और वीडियो की एक list बना ले और उसे डिजिटल डायरी में सुरक्षित रख ले ऐसा करने पर आपकी सामग्री सुरक्षित रहेगी जिसका आप कभी भी प्रयोग कर सकोगे।

Recent Posts