Categories: चुनाव

Devendra Fadnavis: मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को लिया हिरासत में, जानिए क्या है वजह

Published by
मुंबई पुलिस ने Devendra Fadnavisको लिया हिरासत में

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने बुधवार को दोपहर हिरासत में ले लिया। उसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लेने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं पर देवेंद्र फडणवीस पुलिस की गाड़ी में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे।

हिरासत में क्यों लिया

Devendra Fadnavis तथा भाजपा के दूसरे नेता बुधवार को एनसीपी के नेता तथा अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि दोपहर में मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस तथा अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया। ‌ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हिरासत में लेने के बाद से पुलिस ने मेट्रो सिनेमा के पास से बैरिकेट्स भी हटा दिया तथा रास्ता को ट्रैफिक के लिए खोल दिया।

BJP की टोपी लगाए ये चाचा, सपा को भी वोट दे सकते है

 दाद की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


क्या है आरोप नवाब मलिक पर

ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी में ही अरिष्ट किया था। उन्हें 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया था। यह आरोप है कि नवाब मलिक ने हसीना पारकर की एक जमीन जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपए थी। उसको महज 55 लाख रुपए में ही खरीदी थी। हालांकि नवाब मलिक पर इस पूरे ट्रांजैक्शन में मनी लान्ड्रिंग का आरोप लगा है। उन पर अंडरवर्ल्ड तथा 1993 बम धमाकों के आरोपियों से भी संबंध रखने एवं प्रॉपर्टी खरीदने का भी आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने नवाब मलिक पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया था।


Recent Posts