Categories: देश

Delhi: गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटक IED को एक गहरे गड्ढे में रखकर ब्लास्ट कर दिया गया है

Published by

IED खतरनाक श्रेणी का विस्फोटक है

बम होने की सूचना सच निकली Delhi

Delhi: दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटक की IED होने की पुष्टि हो चुकी है । यह बहुत ही खतरनाक श्रेणी का बम विस्फोट माना जाता है। भारत में आतंकियों और नक्सलियों ने कई बार IED का इस्तेमाल कर बड़े धमाके किए हैं। IED का बम सेना द्वारा प्रयोग किये जाने वाले बमों से अलग होता है। आतंकवादी इन बमों को ऐसी जगह लगा देते हैं जहां अधिक भीड़ भाड़ होती है या फिर इन बमों के धमाकों से देश की संपत्ति को जहां अधिक नुकसान पहुंचता है। यह खतरनाक बम रिमोट कंट्रोल , इंफ्रारेड या मैग्नेटिक ट्रिगर , प्रेशर सेंसिटिव बार्श, ट्रिप वायर तरीकों का इस्तेमाल करके सक्रिय किया जाता है। इस बम से जबरदस्त धमाका होता है वह इस बम की आग और धुआं बहुत दूर तक और तेजी से फैलता है।

IED विस्फोटक को गहरे गड्ढे में डालकर विस्फोट करा दिया गया

Delhi पुलिस के अनुसार आज 11:00 बजे सुबह 14 जनवरी  2022 को सूचना मिली कि दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक संदिग्ध बैग पड़ा है और उसमें बम है। सूचना मिलते ही दिल्ली की बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाकर बैग में बम होने की पुष्टि की। आम जनता को घटनास्थल से दूर रहने की और जल्दी से जेसीबी मंगवाई और गहरा गड्ढा खुदवाया। उस विस्फोटक को गहरे गड्ढे में डालकर विस्फोट करा दिया और उसे नष्ट कर दिया। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को और चौकन्ना कर दिया है क्योंकि कुछ दिनों बाद 26 जनवरी है और कुछ दिनों पहले ही इस प्रकार की घटना हो चुकी है।

साइकिल का पंचर जोड़ने वाला जब बना जिला पंचायत सदस्य

योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से उम्मीदवार चुना गया तो अखिलेश यादव ने कसा तंज

खतरनाक विस्फोटक में विस्फोट कराकर किया नष्ट

अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसके पीछे कौन-कौन शामिल है लेकिन 15 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को डीवीआर स्पेशल सेल ने अपने कब्जे में ले लिया है यह विस्फोट किसने रखा और यहां तक कैसे पहुंचा इस सभी की जांच की जा रही है।

Delhi

Recent Posts