Categories: तकनिकी

Cyber Crime in India: भारत मे साइबर अपराधों की क्या है स्थिति, कैसे करें बचाव, देखिये क्या कहती है रिपार्ट…

Published by
Cyber Crime in India

Cyber Crime in India को लेकर सभी के लिये यह सुखद खबर है कि अपेक्षाकृत साइबर ठगी के मामले, अब कम आ रहे हैं। डिजिटल हो रही दुनिया के दौर में साइबर अपराध के बारे में जानते रहना बहुत जरूरी है अतः आज हम आपको cyber crime in india की ताजा रिपोर्ट से अवगत करायेंगे।

क्या है आँकड़ों का स्रोत

Cyber Crime in India

आपकी विश्वसनीयता के लिये सबसे पहले आपसे यह बता दें कि हम आपके सामने जो रिपोर्ट प्रस्तुत करने जा रहे हैं यह रिपोर्ट Indian Computer Emergency Response Team द्वारा जारी की गई है और इसमें वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2021 तक हुई साइबर अपराध की घटनाओं के बारे में बताया गया है।

क्या कहती है वर्ष 2016 की रिपोर्ट…

Cyber Crime in India

सबसे पहले बात अगर वर्ष 2016 की करें तो आपको बता दें कि इस वर्ष भारत को विभिन्न साइबर सेल में कुल 5,461 मामले दर्ज हुये थे ,हालांकि यह कोई बड़ी संख्या नहीं है तथापि सुरक्षा का अधिकार हर किसी का है अतः इन आँकड़े को गम्भीरता से लिया गया।

2017 में बढ़ा आँकड़ा

Cyber Crime in India

वर्ष 2016 में तो साइबर अपराध के मामले बहुत कम थे परंतु वर्ष 2017 की रिपोर्ट सबकी चिन्ताओ को बढाने वाली साबित हुई क्योंकि इस वर्ष भारत की विभिन्न साइबर सेल्स में कुल 33,514 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुये, आप देख सकते हैं कि यह मामले वर्ष 2016 की अपेक्षा कई गुना अधिक है।

2018 ने तोड़ा 2017 का रिकॉर्ड…

Cyber Crime in India

अब बात करते हैं वर्ष 2018 की ,वर्ष बदलने से साइबर अपराध के आंकड़े भी बदले परंतु दुख की बात यह है कि इस बार वर्ष 2017 का भी रिकॉर्ड टूट गया और इस वर्ष साइबर अपराध के कुल 70,798 मामले दर्ज किये गये, आप देख सकते हैं कि यह मामले वर्ष 2017 के दुगुने से भी ज्यादा हैं

2019 में भी बढ़ा ग्राफ़..

वर्ष 2019 भी साइबर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस वर्ष भी ठगों का बोलबाला कायम रहा और भारत की अलग अलग साइबर सेल में कुल 85,797 केस दर्ज कराये गये ,यह आँकड़े हर किसी को परेशान करने वाले हैं परंतु अच्छी खबर यह है कि वर्ष 2019 के बाद से साइबर अपराधों में कमी देखी गयी है।

2020 से कम होने लगे साइबर अपराध….

वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2019 तक साइबर अपराधों में जिस तरह वृद्धि हुई वह लोगों की चिंताओं को बढाने के लिये पर्याप्त था और हर कोई असुरक्षित से महसूस करने लगा था परंतु 2020 ने चिंता कुछ कम कर दी क्योंकि इस बार साइबर अपराध की घटनाये कम हुई,बता दें कि 2020 में कुल 54,314 साइबर अपराध दर्ज किये गये।

वर्ष 2021 भी रहा सकारात्मक…..

संख्या की दृष्टि से तो साइबर अपराध वर्ष 2021 में भी काफी रहे परंतु पिछले वर्षों के ग्राफ़ के अनुसार यह वर्ष सुखद रहा क्योंकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष साइबर अपराध के कम मामले दर्ज किये गये, बात अगर आँकड़ों की करें तो आपको बता दें कि वर्ष 2021 में साइबर अपराध के कुल 48,285 मामले दर्ज किये गये जो वर्ष 2020 की अपेक्षा कम हैं।

जहांगीरपूरी दिल्ली में तो सब बता रहे, यहां हम हिंदू- मुस्लिम मिल कर रहते हैं तो आखिर दंगा भड़का कैसे

UP के इन शहरों में फिर मास्क किया गया अनिवार्य, चेक कीजिये लिस्ट कहीं आपका शहर भी तो नहीं

सावधानी ही है साइबर अटैक से बचने का मार्ग

आजकल लोग साइबर अटैक की चपेट में इसलिये जल्दी आते हैं क्योंकि वह सोशल मीडिया पर तमाम तरह के अनजान app आदि का प्रयोग करते रहते हैं यह app ही आप लोगों को असुरक्षा के मुहाने पर लाकर खड़ा कर देते हैं अतः आवश्यक है कि अपने डाटा की पर्याप्त सुरक्षा की जाये तथा अनावश्य apps के प्रयोग से बचा जाये, क्योंकि सावधानी ही साइबर अटैक से बचने का एक मात्र उपाय है।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts