Categories: न्यूज़

Cuba के लोग क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currency) को क्यों अपना रहे है। जानिए क्या कारण है

Cuba

Cuba के लोग क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currency) को क्यों अपना रहे है।

Cuba

क्रिप्टो करेंसी का क्या भविष्य है? इस सवाल का जवाब देना फिलहाल मुश्किल लगता है, क्योंकि यह करेंसी कानूनी रूप से अभी लीगल(Legal) नहीं है। इस तरह की करेंसी का इस्तेमाल दुनिया में होना चाहिए या फिर नहीं होना चाहिए, इस पर किसी की भी एक जैसी राय नहीं है। लेकिन जिस तरह से दुनिया के कुछ देश क्रिप्टो करेंसी(Crypto Currency) को अपना रहे हैं। उससे तो यही लगता है कि करेंसी की परिभाषा बहुत जल्द बदलने वाली है।

ऑफिशियल करेंसी(Official Currency) के तौर पर इस्तेमाल होगा क्रिप्टो

Cuba

हाल ही में बीते साल एल साल्वाडोर(El Salvador) के बिटकॉइन को अपनाने के बाद अफ्रीका का एक और देश इस कतार में शामिल हो गया है। सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक(Central African Republic) नाम के देश ने बिटकॉइन को अपनाकर खुद को दुनिया का ऐसा दूसरा देश बना दिया है, जो अब क्रिप्टो करेंसी को ऑफिशियल करेंसी(Official Currency) के तौर पे इस्तेमाल करेगा। 

कर रहे है क्रिप्टो का इस्तेमाल

Cuba

अब खबर आ रही है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के वजह से क्यूबा(Cuba) के नागरिक अब एक्सचेंज(Exchange) के विकल्प के तौर पर क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जाता है कि करीब एक लाख क्यूबियाई डिजिटल एक्सचेंज का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ग्रोथ तब है जब देश में इंटरनेट की पहुंच को महज 3 साल हुए हैं।

बैन(Ban) है, PayPal, Revolut जैसे पेमेंट ऑप्शंस

क्यूबा में कम्युनिस्ट पार्टी का शासन है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण यहां के नागरिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। PayPal, Revolut और Zelle Cuba जैसी सभी पेमेंट करने के ऑप्शन इन इलाकों में बैन है।

Cuba

किस वजह से बढ़ा है क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल

यही वजह है कि यहां पेमेंट ऑप्शन के तौर पर क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। क्यूबा में कैफे(Cafe) मालिक अब बिटकॉइन और एथेरियम को स्वीकार करने लगे हैं। हाल ही में क्यूबा के सेंट्रल बैंक(Central Bank) ने घोषणा की थी कि जल्द वे वर्चुअल ऐसैट्स सर्विस प्रोवाइडर(Virtual Assets Service Provider) को लाइसेंस(licence) जारी करना शुरू कर देंगे।

लीगल(legal) होगा या नहीं

Cuba

हालांकि क्यूबा में इस बात पर भी चर्चा हो रही थी, कि पेमेंट के लिए क्रिप्टो करेंसी को लीगल किया जाए या फिर नहीं। लेकिन लोगों ने तो डिजिटल करेंसी को हाथों हाथ ले लिया है। जिसका सीधा मतलब है कि जो प्रतिबंध अमेरिका द्वारा उन पर लगाए गए हैं। उनका कोई मायने नहीं है। क्योंकि पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर अब उनके लिए जरूरी ही नहीं है। 

सेलिब्रिटीज ने भी किया क्रिप्टो का रुख

क्यूबा के आम लोगो के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी क्रिप्टो की ओर रुख कर रहे हैं। क्यूबा के संगीतकार ऑनेस्टो ने कोविड 19 महामारी और प्रतिबंधों के कारण अपना बिजनेस गवा दिया। उन्होंने एनएफटी(NFT) यानी NON FUNGIBLE TOKEN का रुख कर लिया और अब वे अपना म्यूजिक, वीडियो और फोटो चैन पर स्टोर करते हैं, और उन्हें ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाते हैं।

कभी भी बच्चों के सिर पर गिर जायेगी छत हमने प्रिंसिपल से पूछा तो हम पर ही भड़क पड़े

Sahara India में अगर आप के भी पैसे फंसे हैं तो इस कॉल पर मिलेगा गारंटी फायदा, सरकार ने जारी किया HelpLine Number

क्या है स्तिथि

Cuba

अब स्थिति को समझें भले ही क्यूबा की छोटी दुकानों में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करके देश पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को कुछ हद तक बाईपास(Bypass) किया जा सकता है, लेकिन जानकार मानते हैं कि सरकारों के लिए यह पूरी तरीके से व्यावहारिक नहीं है। भविष्य कैसा होगा करेंसी के तौर पर भारत सहित दुनियाभर में क्रिप्टो को लीगल किया जाएगा या नहीं इन सब चीजों पर अभी कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts