Duronto Express: दिल्ली से कोलकाता Via पटना जा रही (12274) Duronto Express में रविवार की सुबह बख्तियारपुर से पहले के स्टेशन शालिमपुर के पास हथियारबंद लुटेरों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की। पीड़ित यात्रियों के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह 3 बजे की है। पहले से ही सवार अपराधियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक लिया। इसके बाद से 8-10 बदमाशों ने ट्रेन के A-1, B-1, B-2 एवं B-3 कोच के यात्रियों से जबरन उनका मोबाइल, पर्स व जेवरात छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद 5 मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।
इस पोस्ट में
इस संबंध में एक पीड़ित यात्री ने बताया कि, वह एयरफोर्स में कार्यरत हैं और वर्तमान में राजस्थान में उसकी तैनाती है। वह पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर देवघर लौट रहा था। ट्रेन के पटना जंक्शन से छूटने के थोड़ी ही देर बाद शालिमपुर स्टेशन के पास गाड़ी को रोककर कुछ बदमाश उसमें सवार हो गए और लूटपाट करने लगे। एयरफोर्स कर्मी की पत्नी से भी अपराधियों ने हथियार के बल पर पर्स लूट लिया जिसमें 3 ईयर रिंग्स,अंगूठी,मोबइल समेत 2 लाख से अधिक के सामान थे। ट्रेन के किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना जसीडीह थाने में दे दी है।
कई यात्रियों ने कोलकाता में वारदात की लिखित शिकायत भी की है। विभाष के मुताबिक, A-1, B-1, B-2 एवं B-3 कोच को ही बदमाशों ने निशाना बनाया। वहीं रेल पुलिस की ओर से बतौर SP रेल ने बताया कि इस ट्रेन में RPF का एस्कार्ट रहता है। संयोगवश कल कोई एस्कार्ट नहीं दिया जा सका था। बगैर एस्कार्ट ट्रेन को देख बदमाशों ने 2-4 यात्रियों के सामान की चोरी कर ली। एक FIR जसीडीह थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
एक मां इतनी मजबूर क्यू हो गई की आपने बच्चे को 11 साल से जानवर की तरह बांध रखी है
इस मामले को लेकर द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने सोशल मीडिया पर रविवार रात ट्वीट जारी किया। ट्वीट में उन्होंने कहा कि
“ट्रेन डकैती चलिए ये भी अब शुरू हो गया। डकैती-अपहरण-बलात्कार राज हटाने के नाम पर आए थे।अब जाते-जाते फिर यही सब देकर जा रहे हैं.नीतीश कुमार ने बिहार के भरोसे और उसके भविष्य के साथ ऐतिहासिक गद्दारी की है”। प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया( pushpam priya )अक्सर बिहार सरकार को कई मुद्दों पर घेरती रहती हैं। बिहार में अपराध,महिला से अपराध समेत कई मामलों को लेकर वह बिहार सरकार पर हमेशा हमलावर रहती हैं।