Categories: Corona Update

corona virus vaccine : खत्म हो जाएगा कोरोना, वैक्सीन निर्माता कंपनी का दावा मार्च तक तैयार हो जाएगा कोरोना के नए वैरिएंट का टीका

Published by
मार्च तक तैयार हो जाएगा Omicron वैरिएंट से निपटने का टीका corona virus vaccine

corona virus vaccine: कोरोना के नए वैरिएंट जहां एक ओर पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। तो वहीं पर दूसरी ओर राहत देने वाली खबर भी सामने आई है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर का दावा है कि मार्च तक वो Omicron वैरिएंट से निपटने के लिए टीका तैयार कर लेगी। फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला का यह कहना है कि कंपनी पहले से ही कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही है। लेकिन अब Omicron के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंपनी नए वेरिएंट के लिए भी corona virus vaccine को तैयार कर रही है। यह उम्मीद है कि इसके लिए टीका मार्च तक उपलब्ध होगा। चूंकि उन्होंने यह भी बताया कि इस बात का पता नहीं है कि वैक्सीन की जरूरत होगी भी या नहीं।

सड़क पर रहने वाले लोगों का, ऐसा रहा हैप्पी न्यू ईयर

टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट का सैटेलाइट वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।


बहुत ही बेहतर परिणाम डबल डोज तथा बूस्टर डोज का

दवा निर्माता कंपनी के सीईओ बौर्ला ने यह भी बताया कि मौजूदा समय में लोगों को corona virus vaccine की दो खुराक के अलावा भी एक बूस्टर डोज दिया जा रहा है। हालांकि इसके और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ये नए Omicron वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। चूंकि Omicron पर केंद्रीय टीका संक्रमण पर सीधा असर करेगा तथा ने इस वैरिएंट के खिलाफ और ही बेहतर ढंग से सुरक्षा प्रदान करेगा।

कंपनी एक बूस्टर डोज को तैयार कर रही है

दवा निर्माता माॅर्डेना के सीईओ स्टीफन ने कहा कि कोरोनावायरस से हमें आगे निकलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी एक बूस्टर डोज भी तैयार कर रही है। जो कि सन् 2022 के अंत तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। ये Omicron के साथ-साथ कोरोना के आने वाले सारे वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा।

corona virus vaccine



Recent Posts