Corona Vaccine: सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने covid-19 की एक और vaccine के लिए आप बात इस्तेमाल की सिफारिश की है। जानकारी के अनुसार सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India) की Corona vaccine कोवोवैक्स को 12 से 17 वर्ष तक की आयु वाले किशोरों के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने ही यह जानकारी शुक्रवार को दी।
इस पोस्ट में
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 28 दिसंबर को ही वयस्कों के लिए आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। चूंकि इससे अब भी देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है। एसआईआई में सरकारी तथा नियामक मामलों के निर्देशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को 21 फरवरी को आवेदन देकर 12 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के लिए ईयूए (Emergency Use Authorisation) मांगी थी।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSO) की covid-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ही एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श भी किया तथा कोवोवैक्स को ईयूए देने की सिफारिश की। DCGI को मंजूरी के लिए सिफारिश भेजी जाएंगी। जबकि ईयूए आवेदन में सिंह ने यह कहा कि 12 से 17 वर्ष के लगभग 2700 बच्चों पर किए गए दो अध्ययन के आंकड़े यह दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बहुत ही प्रभावी, सुरक्षित तथा प्रतिरक्षा जनक है।
Ayansh को मिलेगा 16 crore का इंजेक्शन, Ankush raja new song के जरिए इकट्ठा करेंगे पैसा
“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
दरअसल सिंह के हवाले से एक सूत्र ने यह बताया कि यह मंजूरी न केवल हमारे देश के लिए बल्कि दुनिया भर के लिए लाभकारी होगा तथा दुनिया के लिए भारत में उत्पादन करने की हमारे पीएम की सोच को साकार करेगी। हमारे CEO आदर सी पूनावाला के विचारों के अनुरूप ही हमें विश्वास है कि कोवोवैक्स हमारे देश तथा दुनिया के बच्चों को कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा दुनिया में हमारे तिरंगा को ऊंचा रखेगा।