कोरोना से होने वाली मौत को रोकने के लिए करेंगे सांस रोगियों की पहचान- Corona Update मंडल में कोविड-19 के संक्रमण से होने वाली मौत को रोकने के लिए अभियान चलकर सांस के रोगियों की पहचान की जाएगी अभियान 21 से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे निर्देश सर्वलास अभियान में शामिल ब्लॉकों देवरिया के बरहज, बैतालपुर ,भागलपुर, मझगावं ,महेन, गोरखपुर के ब्रह्मपुर, डेरवा, गगहा, कुशीनगर के रामकोला, कप्तानगंज, बिशुनपुरा सहित पडरौना एवं अन्य पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर सांस के रोगियों की पहचान की जाए।
हरसंभव प्रयास करते हुए कोविड-19 की मृत्यु नहीं होने देनी है। उन्होंने निर्देश दिया गया है कि सभी चिकित्सालय में टूनॉट मशीन का प्रयोग करते हुए लोगों की सर्जरी की जाए। अपर निदेशक स्वास्थ्य को जुलाई में हर सर्जन द्वारा की गई सर्जरी की रिपोर्ट भी 5 अगस्त तक देने को कहा गया है, जो सर्जन सर्जरी नहीं कर रहे हैं उन्हें कोविड-19 अस्पताल में तैनात किया जाए।
जेई/एसईएस की मृत्यु की समीक्षा करते हुए उन्होंने पशुपालन, मत्स्य, जल निगम, पंचायत व स्वास्थ्य विभाग को गांव में सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है ।
मंडलायुक्त ने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल निगम, पंचायत, स्वास्थ्य, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तकनीकी विशेषज्ञ की समिति का गठन करने का निर्देश दिया है कि 3 दिन में रिपोर्ट देगी।
कोरोना संक्रमित बिजली कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत
कोरोना संक्रमित बिजलीकर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ने सीएमओ को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की व्यवस्था का अनुरोध किया है बिजलीकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सईएन ने सभी बिजली कर्मियों की करोना जांच कराने का भी अनुरोध किया है।
एक्सईएन वाईएन राम ने बताया कि इंडस्ट्रियल स्टेट उपकेंद्र के बिल काउंटर पर काम करने वाले बिजलीकर्मी खराब स्वास्थ्य के कारण 10 जुलाई से ही अवकाश पर थे।
इसके बाद भी सभी कर्मचारी और संक्रमित कर्मचारियों के पूरे परिवार की जांच जरूरी है। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के केंद्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने बिजली निगम के कार्यालयों का ठीक से सैनिटाइजेशन जरूरी है ।पाबंदी शुरू होने के साथ ही बिजलीकर्मी लगातार काम कर रहे हैं।
बिल काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क, गलब्स ,हैंड शील्ड, सैनिटाइजर आदि हर हाल में मिलना चाहिए। कर्मचारियों के परिवार की जांच होनी चाहिए ।