गीडा व आसपास के क्षेत्र में मरीज मिलने से कई गांव से नहीं निकल रहे कर्मचारी ,
फैक्ट्रियों में जांच के बाद ही मिल रहा प्रवेश, उद्यमियों ने भी हकी सुरक्षित रहने की अपील,
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की इकाई में कामगारों का आना कम हो गया है। जिन इकाई में कामगार आसपास के गांव के कर्मचारी हैं ,वहां समस्या अधिक है। जहां दूर से आने वाले लोग हैं ,वहां कुछ राहत है।
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि गीडा व आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कर्मचारी आने से बच रहे हैं। गीडा में लगभग सभी फैक्ट्रियों की यही स्थिति है ।उन्होंने बताया कि हमारी ओर से भी सावधानी बरतने को कहा जा रहा है ।सभी फैक्ट्रियों में जांच के बाद ही किसी को प्रवेश मिल रहा है।
संक्रमित मिलने पर 48 घंटे ही बंद रहेंगी फैक्ट्री: आरएन सिंह ने कहा कि मांग की गई थी कि कोरोना संक्रमित मिलने पर फैक्ट्री को सैनिटाइजेशन के लिए केवल 48 घंटे ही बंद किया जाए ।बताया की चेंबर की इस मांग को मंडलाआयुक्त ने मान लिया है।
महावीर जूट मिल में आज से शुरू होगा उत्पादन
सजनवा के महावीर जूट मिल में गुरुवार से उत्पादन शुरू हो गया है जहां 9 लोग कोरोनावायरस मिले थे सभी ठीक हो गए हैं कोरोनावायरस मिलने के बाद मिली को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया था।
इंडस्ट्रियल स्टेट की खेती में आया सुधार
उदय इंडस्ट्रियल एस्टेट की फैक्ट्रियों में मंगलवार को ही कामगारों को आने से पुलिस ने रोका था जबकि प्रशासन ने परिचय पत्र में छूट देने की घोषणा की थी इस बात को लेकर चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी ने मंडल आई थी मुलाकात की मंडलायुक्त के निर्देश के बाद स्थिति में सुधार है बुधवार को क्षेत्र की फैक्ट्रियों में शानदार आराम से आए चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से बुधवार को किसी कामगार को नहीं रोका गया अंकुर उद्योग के अखिल जलाल के अनुसार कर्मचारी के आने से कोई समस्या नहीं हुई उत्पादन पूरा हुआ।