Categories: न्यूज़

Controversial Statement of Yati Narasimhanand: अगर मुस्लिम प्रधानमंत्री बना तो 50 फ़ीसदी हिंदू धर्म परिवर्तन कर लेंगे- यति नरसिंहानंद का विवादित बयान

Published by
Controversial Statement of Yati Narasimhanand

विवादित बयानों तथा टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने रविवार को अपनी एक और टिप्पणी के साथ ही विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर कोई भी मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बनता है तो 20 सालों में 50 फ़ीसदी हिंदू धर्मांतरण हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में आयोजित की गई एक हिंदू महा पंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा कि हिंदुओं को अपने अस्तित्व के लिए लड़ने के लिए हथियार उठाने का भी आह्वान किया।

Controversial Statement of Yati Narasimhanand मुस्लिम विरोधी नारे भी लगाए गए थे


दरअसल इस हिंदू महापंचायत का आयोजन बुराड़ी मैदानी में उसी समूह द्वारा किया गया था। जिसने पहले ही हरिद्वार में तथा राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर इसी प्रकार के विवादास्पद कार्यक्रम आयोजित किए थे। जहां पर मुस्लिम विरोधी नारे भी लगाए गए थे। हालांकि हिंदू समूह महापंचायत के लिए दिल्ली प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। जबकि रविवार को कार्यक्रम में कई अन्य हिंदूवादी नेता तथा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। फिलहाल नरसिंह आनंद हरिद्वार में दिए गए अभद्र भाषण मामले में जमानत पर हैं।

Controversial Statement of Yati Narasimhanand उन्होंने कहा एक मुसलमान प्रधानमंत्री बन ही जाएगा

Controversial Statement of Yati Narasimhanand



उन्होंने कहा है कि केवल 2029 में या फिर 2034 में या 2039 में एक मुसलमान प्रधानमंत्री बन जाएगा। एक बार मुसलमान प्रधानमंत्री बन जाएगा तो 50 फ़ीसदी हिंदू धर्मांतर हो जाएंगे। 40 फ़ीसदी मारे जाएंगे तथा शेष 10 फ़ीसदी अगले 20 वर्षों में शिविर तथा अन्य देशों में शरणार्थी बनकर आएंगे। सोशल मीडिया पर है वायरल हो रही महापंचायत की एक वीडियो में नरसिंहानंद यह कहते हैं कि यही हिंदुओं का भविष्य होगा। चूंकि पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की जांच नहीं कर सका।

पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई



इसी बीच इस कार्यक्रम को कवर करने गए दिल्ली में कुछ पत्रकारों के साथ भी वहां कथित तौर पर मारपीट भी की गई। जिससे दिल्ली पुलिस ने इस दावे से इंकार किया है कि उन्हें हिरासत में लिया गया था। एक पत्रकार द्वारा ट्वीट को साझा करते हुए जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि हिंदू महा पंचायत में एक हिंदू भीड़ द्वारा दो युवा मुस्लिम मीडियाकर्मियों पर हमला किया गया था तथा उन्हें हिरासत में भी लिया गया था। इसलिए पुलिस भी उपायुक्त उषा रंगनानी ने ट्वीट करिया कहा है कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया था।

Controversial Statement of Yati Narasimhanand सरकार अपनी मर्जी से भीड़ से बचने के लिए उत्तेजित हो गए



Controversial Statement of Yati Narasimhanand उन्होंने यह ट्वीट किया कि कुछ पत्रकार अपनी मर्जी से ही भीड़ से बचने के लिए जो उनकी उपस्थिति से उत्तेजित हो रही थी। कार्यक्रम स्थल पर ही तैनात पीसीआर वैन में बैठ गए तथा सुरक्षा कारणों से पुलिस स्टेशन जाने का विकल्प चुना। किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया। उन्हें भी उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई। उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि गलत सूचना फैलाने के लिए ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए

छोटा बच्चा समझ के हमको ना समझाना रे ! ट्रैफिक जाम की शिकायत लेकर 6 साल का बच्चा पहुंचा थाने

वीडियो को वायरल हो रहा है


Controversial Statement of Yati Narasimhanand गौरतलब है कि हेड स्पीच मामले में जमानत पर छूटने वाली यति नरसिंहानंद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वहां कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यही हिंदुओं का भविष्य होगा। यदि आप भी इस भविष्य से बचना चाहते हैं तो आदमी बने तथा हथियार उठाएं। मैंने भी लंबे समय से हिंदुओं को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए भीख मांगते देखा है। लेकिन मैंने भी किसी हिंदू की एक भी मांग पूरी होते नहीं देखी। हालाकी राम जन्मभूमि हमें भीख देने से नहीं कोर्ट में दखल देने से मिली है इसलिए भिखारी बनना बंद करो।

Controversial Statement of Yati Narasimhanand




Recent Posts