Coca-Cola: गर्मियां आ चुकी है लोग इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए तरह तरह के ठंडे पेय पदार्थों का उपयोग करते ही रहते है। लेकिन क्या आपको पता है आप जिन पेय पदार्थों का आप उपयोग करते है उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स(Products) को कोका कोला ने बनाया है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कोका कोला की कहानी क्या है।
इस पोस्ट में
आज के वक्त में कोका कोला(Coca Cola) को हर कोई जानता है। हम भी इसका जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही के दिनों में दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क(Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने के बाद कोका कोला को खरीदने की इच्छा जताई थी। अब वे इसे खरीदेंगे या नहीं खरीदेंगे यह तो बाद की बात है, लेकिन कोका कोला का इतिहास आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। क्योंकि पिछले हफ्ते यानी 08:05:2022 कोका कोला का जन्मदिन है। जी हां! आप सही सुन रहे हैं। लोग कोका कोला को काफी पसंद करते हैं। लेकिन जिसे आप कोल्ड ड्रिंक समझते हैं। उसे आप जानते कितना हैं।
क्या आपको पता है कोका कोला को एक फार्मेसी ने दवा की खोज के दौरान बनाया था। अगर आपको नहीं पता तो चलिए आज आपको हम बताते हैं। कोका कोला की पूरी कहानी क्या है।
Coca-Cola को साल 1886 में आज ही के दिन यानी 8 मई 1886 में फार्मासिस्ट John Stith Pemberton ने अटलांटा में बनाया था। जॉन पेम्बर्टन एक फौजी थे, लेकिन उन्होंने फार्मा की पढ़ाई की थी। एक युद्ध के दौरान वह पूरी तरह से घायल हो गए थे। उसके बाद उनके शरीर पर कई जख्म हो गए थे। जख्म से राहत पाने के लिए उन्होंने ड्रग्स का सहारा लेना शुरू कर दिया और फौज की नौकरी छोड़ दी।
कुछ दिनों बाद उनके जख्म तो ठीक हो गए लेकिन ड्रग्स की लत उन्हें लग गई। इस लत को छुड़ाने के लिए ही उन्होंने विकल्प ढूंढने शुरू कर दिए। फिर उन्हें एक साथी मिला फ्रैंक रॉबिंसन( Frank Robinson) दोनों ने मिलकर एक कंपनी शुरू की।
पेम्बर्टन यहां भी अपनी उस लत छुड़ाने के लिए एक ड्रिंक पर काम करने लग गए। आखिरकार मई 1886 में पेम्बर्टन ने एक तरल पदार्थ बनाया, जिसमें उन्होंने सोडा(Soda) मिलाकर लोगों को टेस्ट कराया।
लोगों को यह ड्रिंक काफी पसंद आई फ्रैंक रॉबिंसन ने इस ड्रिंक को नाम दिया, “Coca Cola)” इस मिश्रण में कोरा अखरोट से कोका पत्ती और उसमें मिलाए गए कैफीन वाले सिरप के नुस्खे को कोका कोला के नाम से जोड़ा गया था। फ्रैंक का मानना था कि नाम में डबल “C” होने से फायदा होगा जो, कि आसानी से लोगों की जुबान पर भी चढ़ जाएगा।
बहरहाल कोका कोला को बेचने के लिए प्रति गिलास 5 Cent का मूल्य तय किया गया 8 मई 1886 को जैकब फार्मेसी पर पहली बार कोका कोला को बेचा गया।
शुरु शुरु में तो इसकी बिक्री काफी कम रही। पहले साल का आंकड़ा सामने आया तो पता चला कि कोका कोला की बिक्री हर दिन सिर्फ 9 ग्लास हुई है। ऐसे में कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा। पहले साल की लागत की बात करें तो $70 का खर्च आया था। जबकि कमाई मात्र $50 हुई थी।
अगर आप है किसान तो जान लीजिये ये नियम और शर्ते, अब आप के भी कर्ज होंगे माफ़ यहाँ करे आवेदन
हालांकि कोका कोला का फार्मूला पेम्बर्टन के पास ज्यादा दिन नहीं रह पाया। इस फार्मूले को साल 1887 में 2300 डॉलर की कीमत देकर अटलांटा के एक बिजनेसमैन और फार्मासिस्ट आसा ग्रिक्स कैंडलर ने खरीद लिया। कैंडलर ने कोका कोला के बिजनेस को सफल बनाने के लिए एक तरकीब निकाली। उन्होंने लोगों को इसकी लत लगाने के लिए मुफ्त में इसके ड्रिंक के कूपन बांटने शुरू कर दिए इसके बाद लोगों को इस ड्रिंक का स्वाद ऐसा चढ़ा कि दुनिया भर में यह ड्रिंक फेमस हो गई।
ड्रग्स के विकल्प के तौर पर शुरू हुई ये कोका कोला कंपनी आज दुनिया के 200 से भी ज्यादा देशों में मौजूद है। कंपनी के इन देशों में 900 से भी ज्यादा प्लांट्स है। ऐसा माना जाता है, और कहा जाता है कि कोका कोला की कंपनी 3900 तरह की पीने वाली पदार्थ तैयार करती है, जिसे अगर एक आदमी रोजाना पीना शुरू कर दे तो उसे 9 साल का समय पीने में लग जाएगा। तो यह थी आपके लिए कोका कोला की पूरी कहानी।