CM Yogi Adityanath ने ईद को लेकर दिए निर्देश, अफसरों से कहा- धर्मगुरुओं से बात करें और सड़क रोककर धार्मिक आयोजन न करें

Published by

CM Yogi Adityanath: CM Yogi Adityanath ने मंगलवार को ईद, परशुराम जयंती तथा अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को यह निर्देश दिया है कि ये सुनिश्चित करें कि सारे पर्व शांति तथा सौहार्द के बीच संपन्न हो। इसके लिए स्थानीय जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए सारे जरूरी प्रयास किए जाए

CM Yogi Adityanath

पुलिस प्रशासन को संवेदनशील रहना होगा

सीएम योगी ने यह कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हो। धर्मगुरु से संवाद बनाकर ये सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई भी धर्म आयोजित ना हो। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को अफसरों के साथ बैठक में दी। उन्होंने टीम-9 के साथ बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा की।

CM Yogi Adityanath ने कहा

CM Yogi Adityanath ने यह कहा है कि ट्रैक, ट्रीट, टेस्ट तथा टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन यूपी में कोरोनावायरस पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस है। इससे 1556 लोगों के घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इनके स्वास्थ्य पर भी सतत नजर रखी जाए।

31 करोड़ 15 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके

CM Yogi Adityanath ने यह कहा कि यूपी में अभी तक कोरोनावायरस टीके की 31 करोड़ 15 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 प्लस आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक रोज तो लगी ही चुकी है। जबकि 88.72 फ़ीसदी वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

यूपी के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को ऐसे पढ़ाया जाता है कि आप दंग रह जायेंगे

भारतीय शिक्षा क्षेत्र साइबर हमलों का सबसे बड़ा लक्ष्य, तीन महीने में 20% की वृद्धि

15 से 17 वर्ष वर्ग में 95.3 फ़ीसदी से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है तथा 67 फ़ीसदी से किशोरों को दोनों रोज लग चुकी है। हालांकि 12 से 14 वर्ष वर्ग में 63 फ़ीसदी से ज्यादा बच्चे टीकाकरण पा चुके हैं। इन्हें दूसरा डोज लगया जाना भी शुरू हो चुका है। बच्चों के टीकाकरण तथा वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जान और भी ज्यादा जरूरी है।

CM Yogi Adityanath

अगर कोविड-19 के ज्यादा मिले तो मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 139 नए केस की पुष्टि हुई है। जिसमें से गौतम बुध नगर में 66, गाजियाबाद में 36, लखनऊ में 21, मेरठ में 18 तथा कानपुर नगर में 17 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में 159 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। हालांकि जिन जिलों में केस ज्यादा मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

CM Yogi Adityanath ने यह निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में अग्निशमन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। जिससे अग्नि की घटनाओं से भी कोई क्षति ना हो पाए। प्रदेश भर में तत्काल अभियान चलाकर ये कार्य किया जाए। जबकि फसलों में आग लगने की दुखद घटना की भी जानकारी मिल रही है। इससे भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी फायर स्टेशन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत भी रहे।

आरोग्य मेले का लाभ लोग उठा रहे हैं


CM Yogi Adityanath ने यह कहा है कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं तथा सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए “मुख्यमंत्री आरोग्य मेले” सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। बीते रविवार को करीब 1.63 लाख लोगों ने आरोग्य मेले का भी लाभ उठाया। आत्मिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा।

गो-आश्रम स्थलों में व्यवस्था सुचारू रखी जाए


बता दे कि सभी को गो-आश्रम स्थलों में व्यवस्था सुचारू रखी जाए। हरा चारा-भूजा आज की भी समुचित प्रबंधन। इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में तो पशु चारे के लिए भी भूसी की खरीद का ये समय सही है। गोवंश को गर्मी तथा धूप से सुरक्षित रखने के प्रबंध किए जाएं। विकासखंड स्तर पर भी दो हजार से पच्चीस सौ गोवंश क्षमता वाले 1-1 मॉडल गो-आश्रय स्थल भी स्थापित करने का प्रयास हो।

Recent Posts