इस पोस्ट में
Droupadi Murmu: शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार के नहीं शामिल होने की वजह से विपक्ष को अब बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते पर सवाल उठाने का मौका मिल गया. आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू में क्या चल रहा, कुछ समझ में नहीं आता है.
Droupadi Murmuअब देश की नई राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्होंने सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सहित कई दिग्गज भी मौजूद रहे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम से गायब रहे. शपथ ग्रहण में उनके नहीं शामिल होने की वजह से विपक्ष को बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते पर सवाल उठाने का अब मौका मिल गया.
RJD के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बीजेपी और JDU में क्या चल रहा, समझ में नहीं आता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ पहले की तरह सहज नहीं रह गए. उन्होंने कहा है कि शपथ ग्रहण में नहीं शामिल होने की वजह तो वही दोनों जानते होंगे.
RJD के उठाए गए सवाल का जेडीयू ने जवाब भी दिया. पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जब हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया है, तो आगे का सवाल कहां है. इसमें किसी तरह की नाराजगी की कोई बात कहां से आ गई, वजह तो CM हाउस से पता चलेगा. राजनीतिक बयानबाजी के बीच में सीएम हाउस के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत कुछ ठीक नहीं, जिसके वजह से वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके.
यह पहली बार नहीं है कि जब नीतीश कुमार इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं. इससे पहले भी, बिहार के मुख्यमंत्री ने और कई समारोहों में हिस्सा नहीं लिया था, जहां BJP के शीर्ष अधिकारियों ने निमंत्रण दिया था. 17 जुलाई को वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की एक बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. जबकि शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित हुए निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रात्रिभोज में भी नहीं पहुंचे.
द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ भी दिलाई.
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
14 लाख की हेयर कटिंग कराने वाले Brunei Sultan के पास हैं 7000 लक्जरी कारें और सोने का प्लेन..
मुर्मू ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही राजघाट स्थित महात्मा गांधी के स्मारक पर सोमवार को सुबह पुष्पांजलि अर्पित की.शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन भी पहुंचीं जहां निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत भी किया.
संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही, निवर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचे. उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, संसद सदस्य आदि लोग समारोह में शामिल हुए.
आपने यह ख़बर पढ़ी है देश की हिंदी वेबसाइट bharateknaisoch.in पर