Categories: न्यूज़

Wife संग हॉलिडे मनाने पहुंचे शख्स की एक गलती ने पहुंचाया जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

Published by
Wife

Wife: अक्सर गलतियां हम सब करते ही रहते हैं । कभी छोटी गलती तो कभी बड़ी। कभी कभी ऐसा भी होता है कि अनजाने में ही हमसे कोई ऐसी गलती या भूल हो जाती है कि बाद में हम अपना सर पकड़ लेते हैं हालांकि अनजाने में की गई गलती की सजा भी हमें भुगतनी पड़ती है । ऐसा ही वाकया एक शख्स के साथ हुआ जो दूसरे देश गया तो था छुटियाँ बिताने लेकिन उसकी इसी एक गलती ने उसे जेल की हवा खिला दी।

गलत पासपोर्ट ने खिलाई जेल की हवा

Wife

दरअसल हुआ ये कि एक शख्स अपने देश से उड़ान भरकर दूसरे देश मे छुट्टियां बिताने पहुंचा था । अभी वह एन्जॉय कर ही रहा था कि उसे जांच का सामना करना पड़ा । जब उससे पासपोर्ट दिखाने को कहा गया तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ । वह अपने पासपोर्ट की जगह किसी और का पासपोर्ट ले आया था जिसकी वजह से उसे जेल की हवा खानी पड़ी।

इंग्लैंड में रहने वाला शख्स Wife के साथ हॉलिडे मनाने पहुंचा था क्रोएशिया

Wife

मैनचेस्टर के रहने वाले 57 वर्षीय डेविड चैडविक 5 दिन की छुट्टियां बिताने क्रोएशिया आये हुए थे । वह अक्सर अपना पासपोर्ट बैग में रखते हैं लेकिन इस बार यात्रा में निकलने से पहले उन्होंने बैग चेक नहीं किया और यही गलती उन्हें सलाखों के पीछे तक ले गयी जब क्रोएशिया के बॉर्डर गार्ड्स ने उन्हें बगैर पासपोर्ट के यात्रा करने के जुर्म में हिरासत में ले लिया । दरअसल डेविड अपने पासपोर्ट की जगह अपनी सौतेली बेटी का पासपोर्ट ले आये थे । यही नहीं वह अपने साथ कोई id कार्ड भी नहीं लाये थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।

एयरपोर्ट से वापस मैनचेस्टर भेजा गया

Wife

क्रोएशिया के जागरेब एयरपोर्ट पर मौजूद बॉर्डर गार्ड्स ने जब डेविड से पासपोर्ट दिखाने को कहा तब उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ । डेविड को एयरपोर्ट में ही बनी जेल में इस गलती के लिए कुछ समय बिताना पड़ा। यही नहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें यात्रा करने की इजाजत देने की बजाय जागरेब एयरपोर्ट से वापस मैनचेस्टर रवाना कर दिया। वहां पर जाकर डेविड की पहचान हो पाई।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

दिल्ली के इस हैंडसम मुंडे पर हुई Kangana Ranaut फिदा, वीडियो हो रहा है खूब वायरल, जानिए ऐसा क्या है इस वीडियो में..

एयरलाइन से कोई मदद नहीं मिली- डेविड

Wife संग 5 दिनों की छुट्टियां बिताने क्रोएशिया पहुंचे डेविड को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा । उन्होंने रेयानएयर एयरलाइन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस एयरलाइन से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली । बता दें कि डेविड चैडविक रेयान एयरलाइन से क्रोएशिया के जागरेब एयरपोर्ट पहुंचे थे । डेविड ने कहा कि इस एक गलती की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनका सारा मूड खराब हो गया।

Recent Posts