(CDS Bipin Rawat) बिपिन रावत नहीं रहे… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई, ऐलान हो सकता है नए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ का

Published by
पीएम मोदी ने बिपिन रावत की मौत पर गहरा दुख जताया.

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में (CDS Bipin Rawat) ,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका सहित सेना के 13 अफसरों का निधन हो गया। हालांकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आर्मी अस्पताल वेलिंगटन में अभी इलाज चल रहा है।

इस दुर्घटना के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम लगभग 6:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित इसके सदस्य शामिल होंगे। हालांकि बताया यह जा रहा है कि इस मीटिंग में नए सीडीएस के नाम की घोषणा हो सकती है।

तमिलनाडु कुन्नूर हादसा : ब्लैक बॉक्स क्यों चर्चे में है और इसका उपयोग क्या है ?

ये माईक बिकाऊ नहीं है, हमने बोल दिया, भाजपा नेता हमारे सवालों से परेशान, Althi Palthi

प्रधानमंत्री को राजनाथ सिंह ने दी जानकारी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में बता चुके हैं तथा भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी रक्षा मंत्री को दुर्घटना तथा इससे संबंधित मुद्दों के बारे में अवगत कराया। पता चला है कि दुर्घटना के बाद से सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भी बैठक की। रक्षा मंत्री, रावत के आवास पहुंचे तथा उनकी बेटी से बात की।

रक्षा मंत्री कल संसद में दे सकते हैं बयान.

बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में घटना पर बयान देने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि MI-17V5 हेलीकॉप्टर सुलुर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ था तथा इसमें चालक दल समेत 14 लोग सवार थे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। हवाई सेना ने बताया कि हादसे की “कोर्ट ऑफ इंक्वायरी”‌ के आदेश दिए जा चुके हैं।

यह हादसा इस फुटेज में देखिए….

Share
Published by

Recent Posts