Categories: न्यूज़

CSE Students को मिला प्लेसमेंट: गैर सरकारी संस्थाओं में 175 छात्र छात्राओं का हुआ चयन, बना रिकॉर्ड्स

Published by

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSE) 175 छात्र छात्राओं को साल 2021 के विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के सेवा योजना प्रभारी डॉ ए एल जाटव ने बताया कि ये आंकड़े वर्ष 2021 जनवरी से नवंबर तक के है। अभी भी कई विभागों और संस्थाओं के परिणाम आना बाकी है। उन्होंने यह बताया कि 52 छात्र छात्राओं का आन कैंपस अलग-अलग संस्थाओं में चयन हुआ है। हालांकि 86 छात्र-छात्राओं का ऑफ कैंपस चयन हुआ है।

अब कृषि स्टूडेंट की मांगें बढ़ी

डॉक्टर जाटव ने यह बताया कि कृषि विभाग में 16, बैंकों में 15, असिस्टेंट प्रोफेशन में पांच, फॉरेस्ट रेंजर में 3, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड एवं कृभको, गन्ना विभाग और अन्य विभागों तथा एनजीओ में कुल 86 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। हालांकि ऑन कैंपस प्लेसमेंट में एचसीएल, भारत एग्रो यूपी एस आर एल एम, आईडीबीआई बैंक समेत अन्य संस्थाओं में 52 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि चयनित हुए छात्र-छात्राओं में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी नेट उत्तीर्ण शैक्षिक योग्यता वाले छात्र हैं।

नया रिकॉर्ड प्लेसमेंट का बना

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने यह बताया कि कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा के सभी छात्र छात्राओं का अलग-अलग विभागों तथा संस्थाओं में चयन हुआ है। कुल 175 छात्र छात्राओं का अलग-अलग विभागों तथा संस्थाओं में चयन हुआ है, विद्यालय के कुलपति डीआर सिंह ने चयनित छात्रो को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 138 छात्र छात्राओं के चयन से नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।

Share
Published by

Recent Posts