Busiest Railway Station in India: भारत में आवागमन के लिए यदि फर्स्ट चॉइस कोई साधन है तो वह है रेल । छोटी दूरी हो या लंबी दूरी की कोई यात्रा हम सबसे पहले ट्रेन को ही चुनते हैं । चूंकि ट्रेन के सफर में हमें सुविधा होती है साथ ही जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता ऐसे में रेल यात्रा ही सबसे सुलभ रहती है । यही वजह है कि भारत में रेलवे का इतना विशाल नेटवर्क फैला हुआ है कि इसका बजट भी दुनिया के कई देशों से बड़ा होता है ।
भारतीय रेलवे में हजारों ऐसी खूबियां हैं और ट्रेन में सफर करते हुए आप बहुत से रेलवे स्टेशनों से गुजरते हुए इसे महसूस भी किया होगा फिर भी शायद ही आप जानते हों कि देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है । अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में इस लेख के माध्यम से बताएंगे ।
इस पोस्ट में
भारतीय रेलवे एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा सबसे विशाल रेल तंत्र है। यह इतना विशाल है कि कई देशों की इकॉनमी भी इसके सामने कम पड़ जाती है । इंडियन रेलवे में कई खूबियां हैं और यही वजह है कि भारत जैसे आबादी वाले देश में ट्रेन लंबी यात्रा के लिए सबसे बेहतर विकल्प है । रेलवे के 68103 किलोमीटर लंबे विशाल नेटवर्क के अंतर्गत हर रोज करीब 231 लाख यात्री सफर करते हैं वहीं माल ढोने के लिए प्रयुक्त होने वालीं मालगाड़ियां लगभग 33 लाख टन माल हर रोज ढोती हैं ।
जैसा कि आप ट्रेन में सफर करते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गुजरते होंगे । जहां किसी स्टेशन के आगे सेंट्रल लगा होता है तो किसी के आगे जंक्शन या टर्मिनल/ टर्मिनस । आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन तीन तरह के होते हैं। जिस किसी स्टेशन के आगे सेंट्रल लिखा होता है तो आपको बता दें कि यह इसलिए लिखा होता है क्योंकि वह स्टेशन उस शहर का सबसे बड़ा और मुख्य रेलवे स्टेशन है ।
मंदिर में अजान और मस्जिद में आरती ये है इस गांव के पंडित और मौलवी की दोस्ती
वहीं कई बार देखा होगा कि स्टेशन के आगे जंक्शन लिखा होता है तो आपको बता दें कि इसका मतलब ये होता है कि उस स्टेशन से 2 या उससे ज्यादा रूट निकलते हैं । वहीं जिन स्टेशन के आगे टर्मिनल या टर्मिनस लिखा होता है तो आपको बता दें कि इसका मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी स्टेशन है यानी ट्रेन इस स्टेशन में पहुंचने के बाद आगे नहीं जाती ।
Busiest Railway Station in India, अगर देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेशन की बात की जाए जहां से हजारों बल्कि लाखों लोग हर रोज गुजरते हों तो शायद आपको भी किसी मेट्रो शहर का रेलवे स्टेशन याद आयेगा । आपको बता दें कि भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन दिल्ली या मुंबई का नहीं है बल्कि यह पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन है । देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में शामिल हावड़ा स्टेशन से हर रोज करीब 10 लाख लोग गुजरते हैं ।
बता दें कि हावड़ा स्टेशन में 23 प्लेटफार्म हैं जहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं । हाल ही में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जो कि हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी । बता दें कि हावड़ा स्टेशन देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में शामिल है । जहां भारत में पहली ट्रेन 1853 में मुंबई से तो दूसरी ट्रेन 1854 में हावड़ा से चली थी ।