Bugatti Electric Scooter
Bugatti Electric Scooter: Bugatti 9.0 स्कूटर में 9 इंच के टायर लगे हुए हैं और सस्पेंशन सिस्टम नहीं मिलता है। यह ईवी डुअल ब्रेक्स के साथ आती है।
इस पोस्ट में
Bugatti 9.0 कम्पनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है।
मैग्नीशियम एलॉय का बना हुआ है स्कूटर का फ्रेम ।
स्कूटर में 9 इंच के टायर लगे हुए हैं और सस्पेंशन सिस्टम नहीं मिलता है।
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Bugatti का इलेक्ट्रिक स्कूटर Bugatti 9.0 मार्केट में लॉन्च हो चुका है। Bugatti का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो कि एक किक स्टार्ट स्कूटर है। इसमें 30km/h तक की स्पीड दी गई है और डिजाइन में ये फोल्डेबल है, मतलब स्कूटर को फोल्ड करके कार आदि में रखकर कही भी ले जाया जा सकता है। Bugatti 9.0 की रेंज 35km तक की बताई गई है। स्कूटर वजन में बहुत ही हल्का है, इसका वजन 16kg से भी कम का बताया जा रहा है। कम्पनी ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रोनिक एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी Bytech के साथ ही पार्टनरशिप में लॉन्च किया है।
Bugatti 9.0 की कीमत 1200 डॉलर (लगभग 95000 रुपये) है। कम्पनी ने इसको तीन तरह के कलर्स में लॉन्च किया है जिसमें सिल्वर, ब्लैक और एजाइल ब्लू वेरिएंट्स के विकल्प के रूप में मौजूद है। स्कूटर को Bugatti Scooters की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Bugatti 9.0 कम्पनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। जैसा कि हमने पहले बताया है, स्कूटर वजन में काफी हल्का है और 16kg से भी कम वजन का है। देखने में ये काफी चमकदार है और इसके साथ ही फोल्डेबल फीचर के साथ आता है। मैग्नीशियम एलॉय का बना हुआ है स्कूटर का फ्रेम। ईवी में हेडलाइट, टेल-लाइट के अलावा फ्रंट व रियर में टर्न सिग्नल भी दिए गए हैं। रियर में डेक लाइटिंग भी दी गई है। इसके रियर में एक मोनोग्राम भी दिया गया है जो बीम लाइटिंग के जरिए दिखता है। यह EB मोनोग्राम है।
चंबल की सबसे हसीन डकैत अब, कैसे अपना घर गृहस्थी संभाल रही हैं
हिंदू बुजुर्ग का मुसलमानों ने किया अंतिम संस्कार,अर्थी को दिया कंधा और लगाए राम नाम सत्य के नारे
Bugatti 9.0 Electric Scooter में डिजिटल इन्फॉर्मेशन के लिए एक LED डिस्प्ले भी देखने को मिलता है जिसमें राइड की जानकारी, नोटिफिकेशन और बैटरी कैपिसिट के साथ ही रेंज की इनफॉर्मेशन भी मिलती है। इस स्कूटर के साथ मिलने वाली एक्सेसरी में इसका चार्जर भी शामिल है जिसके द्वारा इसे चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर में 9 इंच के टायर भी लगे हुए हैं और इसमें सस्पेंशन सिस्टम नहीं मिलता है। यह ईवी डुअल ब्रेक्स (Dual Break) के साथ आता है। इसके फ्रंट में हैंडब्रेक भी मिलता है जबकि रियर में आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक ABS का सपोर्ट दिया गया है।