BSNL: BSNL के ₹22 वाले वैधता के प्लान में हमें 90 दिन की वैधता तो प्राप्त होती है लेकिन हम इससे कोई कॉल SMS या डाटा का प्रयोग नहीं कर सकते अगर हम कॉल करते हैं तो उसके लिए हमें 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा
इस पोस्ट में
₹25 में जिओ सिर्फ हमें 2GB डाटा उपलब्ध कराता है जो कि वह मौजूदा प्लान के साथ जुड़ा होता है एयरटेल के ₹19 वाले प्लान में सिर्फ हमें 1GB का डाटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी मात्र 1 दिन होती है
जब भी सस्ते प्लान की बात होती है तो भारत संचार निगम की कंपनी BSNL का सिम भारत की अदर टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर नहीं दे पाता है। जिओ ने पहले भले ही मुफ्त इंटरनेट और कॉलिंग दिया था लेकिन आज के समय की बात करें तो जियो भी प्रीपेड के मामले में बीएसएनल से पीछे हो जाती है.
आज हम आपको BSNL के 22 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो कि ग्राहकों को 90 दिनों तक की वैधता प्रदान करता है। यहां हम इस प्लान की तुलना Jio, Vodafone Idea और Airtel के इसी बजट में आने वाले प्लान से भी करके बता रहे हैं। आइए इन प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL द्वारा दिए गए ₹22 के 90 दिन के वैलिडिटी के प्लान में हमें किसी भी तरीके की वॉइस कॉल SMS की सुविधा नहीं मिलती है तथा इसमें हम डाटा का भी प्रयोग नहीं कर सकते हैं अगर हम एसटीडी या लोकल कॉल करते हैं तो उसके लिए हमें 30 पैसे प्रति काल के दर से पैसे देने पड़ते हैं, जिओ वोडाफोन जैसे टेलीकॉम कंपनियों से तुलना की जा रही है बीएसएनल के ₹22 वाले प्लान की, Jio का 25 रुपये वाला प्रीपेड प्लान जिओ ₹25 में हमें जो प्लान देता है उसमें सिर्फ 2GB डाटा मिलते हैं और उसकी वैधता मौजूदा प्लान के हिसाब से होती है
एयरटेल भी इस मामले में पीछे है क्योंकि ₹19 में वह सिर्फ हम एक जीबी डाटा प्रदान करता है जिसकी वैलिडिटी मात्र 1 दिन होती है
कुल मिलाकर देखें तो बीएसएनल आज के समय के हिसाब से चलन में भले ही कम हो गया हो वह बहुत सारे डाटा या कॉलिंग की सुविधा न दे पा रहा हो लेकिन अगर वैलिडिटी या प्रीपेड प्लान की बात करें तो बीएसएनल जिओ एयरटेल और वोडाफोन को पीछे छोड़ते हुए हमें उनसे बेहतर कम पैसे में वैधता और कॉलिंग की सुविधा प्रोवाइड कर आता है |
दलित महिला के साथ निर्भया जैसा घिनौना अपराध , दलित होकर राजपूत लड़के से शादी की
शादी करने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा जीवन में आएंगी काम
ऐसे ही आकर्षक प्लान बीएसएनल दे रहा है जो कि मात्र ₹22 का है और इस ₹22 में हमें 90 दिन तक वैलिडिटी अर्थात इनकमिंग कॉल की सुविधा मिल जाती है वहीं अगर आप इस प्लान के अंदर लोकल एसटीडी फोन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मात्र 30 पैसे प्रति मिनट ही देने पड़ते हैं
इस ₹22 के वैलिडिटी के प्लान के मामले में बीएसएनल जिओ और बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे चुका है इतने कम पैसे में किसी भी सिम कंपनी ने अभी तक वैधता देने का कोई प्लान प्रोवाइड नहीं किया है