Categories: Corona Update

शादी पर छाए संकट के बादल तो दुल्हन ने पीएम को लिख दिया लेटर, युजर्स ने लिए मज़े

Published by

पिछले दो सालों की तरह ही इस बार फिर एक बार फिर से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कोहरा छा गया है। इन दिनों बढ़ रहे नए वैरिएंट के कारण से दुनिया के तमाम देश अलर्ट हो गए हैं। इसी बीच अब हमारे देश के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू भी जारी हो चुका है साथ ही फेस्टिवल, शादियों और अन्य रस्मों के लिए भी कई नियम बनाए गए। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की एक दुल्हन की चिट्ठी वायरल हो रही है। लड़की ने यह लेटर अपने देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखी है। दुल्हन ने लेटर में लिखा है कि सर मेरी शादी तीसरी बार टलने की कगार पर है। लेटर में लड़की ने इस शादी रुक जाने का कारण भी बताया है।
दरअसल बात कुछ इस तरह से है कि मिरर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार इस लड़की का नाम कैट है और उसकी शादी इसी महीने के अंत में 30 दिसंबर को तय की गई है। किंतु, शादी की यह तारीख तीसरी बार तय हुई है क्योंकि इससे पहले भी केट की शादी दो बार टल चुकी थी और अब इस बार इस नए वेरिएंट की पाबंदियों की वजह से वह शादी पर संकट बन गया है। अब जबकि उसकी शादी में सिर्फ तीन या चार ही बाकी है तो उस इलाके में फिर से एक बार संकट छा गया है।

लड़की ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दिखा लेटर

अब इस बार तंग आकर केट ने सीधे ही ब्रीटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ही लेटर लिख दिया। लड़की ने अपने लेटर में लिखा है कि उसके पिता और सास-ससुर की उम्र अधिक होने की कारण वे शादी में हिस्सा लेने से बच रहे हैं क्योंकि इस नए वेरिएंट का संकट उन्हें रोक रहा है। इतना ही नहीं इन के अलावा अन्य सभी बुजुर्गों को भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से डर लग रहा है।
यह बता दिया जाए कि हम शादी कैसे करें- केट

साथ ही आगे केट ने यह भी लिखा कि है रिसेप्शन वाले वैन्यू पर भी मर्यादित लोगों के खाने की सारी ही व्यवस्थाएं हो चुकी है, तो ऐसे में अगर कोई गेस्ट वहां पहुंचे ही नहीं तो अन्न का भी नुकसान हो जाएगा। फूल के ऑर्डर से लेकर म्यूजीशियन भी बुक हो चुके हैं। साथ ही गेस्ट के आने-जाने के लिए बस की बुकिंग भी की जा चुकी है। इन सभी बुकिंग का पेमेंट भी हो चुका है। केट ने आगे लिखा है कि या तो शादी में ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन दी जाए या फिर यह बता दिया जाए कि हम शादी कैसे करें।


सरकार ऐसी पाबंदी करके पहुंचा रही नुकसान

आखिर मे रिक्वेस्ट करते हुए लड़की ने लिखा कि सरकार आखिरी पल में ऐसी पाबंदी लगा कर हमें बडा ही नुकसान पहुंचा रही है क्योंकि हमारे बुकिंग के सारे ही पैसे बर्बाद हो जाएंगे। अब तो वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि अब अपनी शादी मुझे तीसरी बार भी टालनी पड़ेगी। लड़की की इस चिट्ठी के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर उसके जमकर मजे लेने लगे हैं।

Share
Published by

Recent Posts