ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson 57 साल की उम्र में सातवीं बार बने पिता

Published by

9 दिसंबर यानी गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी जॉनसन ने एक बच्ची को जन्म दिया, मां तथा बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। 57 साल के बोरिस जॉनसन सातवीं बार पिता बने हैं।

उनके प्रवक्ता ने यह बताया कि गुरुवार सुबह ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने लंदन हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया है। दोनों ने ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की योग्य टीम को उनकी देखभाल तथा सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

एक रेंबो बेबी होने की उम्मीद

इस जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कैरी जॉनसन अपनी गर्भपात की जानकारी देते हुए यह बताया था कि साल की शुरुआत में मेरा गर्भपात हो गया था, जिससे मैं समय काफी खुश थी। लेकिन मैं अब दोबारा गर्भवती होकर अच्छा महसूस कर रही हूं, तथा क्रिसमस तक हमें एक रेंबो बेबी होने की उम्मीद है।

जॉनसन ने की थी तीन शादियां

वर्ष 2021 में मई में वेस्ट मिंस्टर कैथेड्रल में बोरिस जॉनसन ने 33 वर्षीय कैरी जॉनसन से बहुत ही साधारण तरीके से शादी की थी। भारतीय मूल के मरीना व्हीलर, जिनसे उनके चार बच्चे हैं तथा उनसे तलाक के बाद बारिश ने ये तीसरी शादी की थी। इनकी पहली पत्नी एलेगरा मोस्टिन ओवेन थी, जिनसे उन्हें कोई संतान नहीं प्राप्त हुई थी। बोरिस की आर्ट कंसलटेंट हेल्ड इन मैकिनटायर से बोरिस का अफेयर था। जिनसे की वर्ष 2019 में उन्हें एक बच्चा पैदा हुआ था।

Share
Published by

Recent Posts