HSRP: भारत मे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना बहुत मुश्किल वाला काम नहीं है । यदि आप भी अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी वाली नम्बर प्लेट लगवाना चाहते हैं और नहीं जानते कि कैसे लगवाना है तो हम आपको इसका पूरा तरीका बताएंगे साथ मे इस आर्टिकल में ये भी बताएंगे आपको इसके लिए क्या क्या करना होगा ।
इस पोस्ट में
बस कुछ अंतर को छोड़कर HSRP भी होती हैं आम नम्बर प्लेट की तरह
भारत में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट(HSRP) लगी गाड़ियां आपने देखी ही होंगी । ये नम्बर प्लेट भी आम नम्बर प्लेट जैसी ही होती हैं । बता दें कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भारत मे लाइसेंस नम्बर प्लेट का ही एक विशेष और स्टैंडर्ड क्वालिटी वाला नम्बर प्लेट है । आप इसे ऐसा समझ लें कि यह आम नम्बर प्लेट से थोड़ा खास है । इसकी क्वालिटी ये होती है कि इसमें एक विशेष होलोग्राम लगा हुआ होता है ।
इस होलोग्राम की सहायता से आप गाड़ी और गाड़ी के मालिक से संम्बन्धित तमाम जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि इस तकनीक के उपयोग से वाहन की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ जाती है । इसीलिए इसे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट कहा जाता है ।
अब HSRP पंजीकरण हो गया है अनिवार्य
भारतीय कानून के अंतर्गत CMVR 1989 अधिनियम के रूल नम्बर 50 के अनुसार भारत मे सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है । उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस नियम के साथ ही नम्बर प्लेट पंजीकरण भी अनिवार्य कर दिया गया है । बता दें कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (HSRP) का मुख्य उद्देश्य चोरी और डुप्लीकेट नम्बर प्लेट वाले वाहनों की आसानी से पहचान करना है ।
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए कैसे करें अप्लाई
अपने वाहन में HSRP या हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए अप्लाई करने हेतु आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिये आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । बता दें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप वेबसाइट Bookmyhsrp पर जाकर अपने वाहन की जानकारियां भरकर आवेदन सबमिट कर सकते हैं । इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दमन,दीव और अंडमान निकोबार में ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है ।
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/ पर जाएं ।
इसके बाद विंडो खुलने पर दो ऑप्शन दिखेंगे । एक ऑप्शन हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट विथ कलर स्टिकर और दूसरा सिर्फ कलर स्टिकर का ऑप्शन दिखेगा ।
इसमें क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको अपनी गाड़ी की डिटेल्स देना होगा। इसके अंतर्गत जिस राज्य में आपका वाहन रजिस्टर्ड है उसे सेलेक्ट करना होगा । इसमें गाड़ी नम्बर, चेचिस नम्बर आदि भरकर और कैप्चा सेलेक्ट करके click here पर ok करना होगा।
इसके बाद आपके वाहन की डिटेल्स दिखेंगी । अब आपको वाहन की कैटेगरी सेलेक्ट करना है ।
अब इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन यानी नाम पता और मोबाइल/ ईमेल आईडी भरना होगा । इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ।
इसके बाद Fitment Location में आपको उस जगह का पता भर देना है जहां आप हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना चाहते हैं । हालांकि इसके दो विकल्प मिलते हैं- होम डिलीवरी और डीलर अपॉइंटमेंट। इनमें से एक आपको सेलेक्ट करना है । यदि आप होम डिलीवरी ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 125 रुपये चार्ज करना पड़ेगा । हालांकि डीलर अपॉइंटमेंट में आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा ।
डीलर अपॉइंटमेंट ऑप्शन चुनने पर आपको अपना पिनकोड दर्ज करना होगा और उसके बाद Go पर क्लिक करना होगा ।
इतना करने के बाद आपके जिले के डीलर की डिटेल आपको दिखेगी । साथ मे ये भी दिखेगा कि आपको कितना चार्ज करना होगा । इसके बाद कन्फर्म डीलर पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको स्क्रीन पर अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक होने का ऑप्शन मिल जाता है । आप जिस तारीख को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना चाहते हैं उसकी उपलब्धता चेक करके कन्फर्म एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें ।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपकी भरी गयी जानकारियां Booking summary के रूप में दिखती हैं । जानकारियां सही होने पर फिर से कन्फर्म एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें ।
नीचे आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा जिसे अपने नम्बर के साथ टिक करके pay online पर क्लिक कर देना है ।
अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के तमाम विकल्प दिखेंगे जिनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर आप पेमेंट कर सकते हैं ।
पेमेंट सक्सेसफुल होने पर आपकी स्क्रीन में रिसीप्ट दिखेगी जिसे प्रिंटर की सहायता से प्रिंट कर लेना है ।
इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट पर डीलर के पास जाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा लेना है ।