Bombay Dyeing Land Deal: मुंबई शहर में सब इतिहास का सबसे महंगा जमीन सौदा हुआ है। बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) ने सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचने की डील की हुई है।
जापान की गोइसु रियल्टी ने साल 2019 में भी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में MMRDA से 12,141 Square meter के लैंड पार्सल की लीज ली थी। इसके लिए 2238 करोड़ रुपये पेमेंट किया गया।
इस पोस्ट में
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इतिहास मे सबसे बड़ी लैंड डील (Mumbai Land Deal) हुई है।। बॉम्बे डाइंग जापान की सुमितोमो रिएल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी को 22 एकड़ जमीन 5,200 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया है। वाडिया ग्रुप की बॉम्बे डाइंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह इनफॉरमेशन दी है।
गांव में नहर नही थी तो बाबा अकेले ही 25 साल में पहाड़ काट के नहर खोद डाले
“भारत जोडो यात्रा” की पहली वर्षगांठ समारोह, कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
बॉम्बे डाइंग ने स्टॉक मार्केट को दी सूचना में कहा कि सुमितोमो की सब्सिडियरी गोइसू इस डील का पेमेंट दो फेज में करेगी। पहले फेज में 4,675 करोड़ रुपये और बाकी 525 करोड़ रुपये का पेमेंट कुछ शर्तों के पूरे होने के बाद किया जाएगा। इस लैंड डील की मंजूरी के लिए बॉम्बे डाइंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को बैठक की थी। इस डील को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी नहीं मिली है और मंजूरी के बाद ये सौदा पूरा हो जाएगा।
Bombay Dyeing Land Deal, जैसे ही इस लैंड डील की खबर मिली तो बॉम्बे डाइंग के शहर में जोरदार उछाल दर्ज हुआ है। कंपनी का शेर 6.93 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल के साथ 140.50 रुपये प्रति पर बंद हुआ है। इसके अलावा 2901 करोड़ रुपये से मार्केट कैप में भी आज जबरदस्त बढ़ोतरी नजर आई है।
हालांकि कंपनी की लैंड डील की कीमत कंपनी के कुल मार्केट कैंप से ज्यादा है। सुमितोमो कंपनी के साथ हुई बॉम्बे डाइंग की यह डील बिजनेस के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। इस तरह की डील्स आमतौर पर विशाल निवेश का हिस्सा होती हैं और वे वास्तविक एस्टेट डेवलपमेंट और निवेश क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो सकती हैं।