UP Advocate Strike News: हापुड़ में पुलिस लाठी चार्ज के विरुद्ध प्रदेश भर में वकील पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। गुरुवार को लखनऊ के परिवर्तन चौक पर पुतला फूंकने वाले मामले को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस मामले ने काफी हद तक तूल पकड़ा हुआ था किंतु अब सरकार से बातचीत होने के बाद सहमति बन चुकी है।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश में 30 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर कथित पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ वकीलों की लगातार हड़ताल जारी थी।
राज्य भर में वकीलों की हड़ताल पर चले जाने के बाद लगातार मामला बढ़ता ही जा रहा था और वकीलों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। हालांकि, अब सरकार से बातचीत कर देने के बाद वकीलों ने इस हड़ताल को खत्म किया है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश (UP Bar Council) ने ऐलान किया है कि राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ बातचीत के बाद वकीलों ने राज्य व्यापी हड़ताल खत्म की है।
बीते 15 दिनों से लगातार वकीलों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज भी काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। किंतु अब वकीलों के इस हड़ताल को खत्म कर लेने से आज शुक्रवार से कम का शुरू होने की संभावनाएं हैं।
गांव में नहर नही थी तो बाबा अकेले ही 25 साल में पहाड़ काट के नहर खोद डाले
क्या India होगा Bharat तो क्या ठप हो जाएंगी भारतीय साइट्स? यहां है पूरी डिटेल
शिव किशोर गौड़ ने इस बात की घोषणा थी कि “अधिवक्ता संरक्षण कानूनों (attorney protection laws) से संबंधित मामलों को देखने के लिए समिति बनाई गई है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि इस समिति में सरकार और बार काउंसिल दोनों का प्रतिनिधि शामिल रहेंगे और एक समय सीमा के दरमियान ऐसे कानून प्रस्ताव (UP Advocate Strike) को पारित करने के लिए काम किया जाएगा। गौड़ ने आगे कहा कि कहा कि हापुड में दोषी पुलिस अधिकारियों के सस्पेंशन और ट्रांसफर की उनकी मांग को सरकार ने स्वीकारा है।
गौरतलब है कि पुलिस (UP Advocate Strike latest News) ने कथित तौर पर 29 अगस्त को एक महिला एडवोकेट और उसके पिता के खिलाफ पुलिस से झड़प के आरोप में दर्ज मामले का विरोध कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। इस घटना के खिलाफ राज्य भर में वकील 30 अगस्त से हड़ताल पर थे।