( black fungus) कोरोना की दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस ( Black fungus ) ने अपने देश की चिंता बढ़ा दी है प्रधानमंत्री मोदी जी ने ब्लैक फंगस ( Black fungus) के बढ़ते मामलों को देख कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि दुनिया में जहां कहीं भी दवा मिले उसे भारत में लाया जाए। ब्लैक फंगस ( black fungus )लिए जो इंजेक्शन की जरूरत है उसका देश में भी उत्पादन बढ़ाया जाए और और सरकार द्वारा पांच कंपनियों को इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस दिया गया है। ताकि देश में फैल रहे ब्लैक फंगस ( Black fungus ) पर काबू पाया जा सके।
( black fungus) भारत में ब्लैक फंगस( Black fungus) की दवा उपलब्ध नहीं है इसलिए अमेरिकी कंपनी गलियड साइंसेज एवीसोम भारत की मदद कर रही है। अमेरिकी कंपनी गलियड साइंसेस कंपनी ने अब तक 1,21000 बायल भेज दिए है अमेरिकी कंपनी द्वारा पचासी हजार और बायल भेज देने की अभी उम्मीद है।ब्लैक फंगस ( black fungus) की दवा के लिए मोदी जी ने दुनिया भर में जो भारत के दूतावास है उन्हें सक्रिय कर दिया गया है।
( black fungus) कोरोना हो जाने पर व्यक्ति की 90 परसेंट उम्मीद रहती है कि मरीज ठीक हो जाएगा लेकिन ब्लैक फंगस कोरोना से अधिक खतरनाक बीमारी है जिसमें मरीज के बचने के चांस 50% ही रहते हैं।