Black Hole: 4 वर्ष पहले यानी कि अक्टूबर 2018 में एक छोटा तारा पृथ्वी से 66.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशगंगा (Galaxy) में एक ब्लैक होल (Black Hole) के बहुत नजदीक पहुंचने पर टुकड़ों में बिखर गया था। चूंकि ये घटना खगोलविदों के लिए कोई हैरान करने वाली बात नहीं थी, लेकिन चार वर्ष बाद से देखने पर वो Black Hole फिर से आसमान में चमकता दिख रहा है। अभी हाल ही में हुई एक रिसर्च सेे यह पता चला है कि Black Hole अब प्रकाश की गति की आधी गति से यात्रा करने वाले मटेरियल (Material) को बाहर निकाल रहा है।
इस पोस्ट में
एस्ट्रोफिजिकल (Astrophysical) जर्नल में प्रकाशित शोध के लेखक एवं सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के रिसर्च एसोसिएट, यवेटे सेंडेस (Yvette Cendes) का ये कहना है कि हम हैरान हैं। इससे पहले किसी ने ऐसा कुछ भी नहीं देखा था। उनका यह कहना है कि इस शोध के नतीजों से वैज्ञानिक ब्लैक होल के फीडिंग व्यवहार (Feeding behaviour) को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। Yvette Cendes इस व्यवहार की तुलना खाना खाने के बाद से आई डकार से करते हैं।
टीम ने पिछले कुछ वर्षो में हुईं टाइडल डिसरप्शन की घटनाओं (TDE) की समीक्षा करते हुए ही कुछ असामान्य देखा। हालांकि न्यू मैक्सिको में वेरी लार्ज एरे (VLA) के रेडियो डेटा से यह पता चला कि जून 2021 में,ब्लैक होल रहस्यमय तरीके से फिर से जीवित हो गया था। इस घटना की सेंडेस एवं उनकी टीम ने बारीकी से जांंच की।
न्यू मैक्सिको में वेरी लार्ज एरे (VLA) के Radio Data से पता चला कि जून, 2021 में Black Hole रहस्यमय तरीके से फिर से जीवित हो गया था। सेंडेस तथा उनकी टीम ने इस घटना की बारीकी से जांच भी की। Team ने VLA, चिली की LMA ऑब्जर्वेटरी, दक्षिण अफ्रीका की MeerKAT, Australia के ऑस्ट्रेलियन टेलीस्कोप कॉम्पैक्ट ऐरे, चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी एवं अंतरिक्ष में नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी का उपयोग करके प्रकाश की कई वेवलेंथ की जांच करकेेभी आंकड़े इकट्ठे किए।
भारत में ‘मां का दूध’ बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही, सरकार हुई सख्त, लगाया बैन
एक मां इतनी मजबूर क्यू हो गई की आपने बच्चे को 11 साल से जानवर की तरह बांध रखी है
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह है जहां ग्रैविटी याानी कि गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक होता है कि प्रकाश भी उससे बाहर नहीं निकल पाता है। अधिकतर Black Hole अदृश्य होते हैं। जिन्हें विशेष उपकरणों जैसे कि स्पेस टेलीस्कोप (Space Telescope) की मदद से ही देखा जा सकता है।
Maximum Black Hole एक बड़े तारे के अवशेषों से बनते हैं। जो सुपरनोवा विस्फोट में मर जाते हैं। हालांकि Black Hole के अंदर जाने के बाद कोई भी उससे बाहर नहीं निकल सकता तथा वोह हमेशा के लिए ब्रह्मांड से गायब हो जाएगा। कहा यह जाता है कि अगर पृथ्वी Black Hole में समा जाए तो हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा होगा।