Azamgarh: भारत की राजधानी दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के लिए मतों की गिनती फिलहाल जारी है।
भारतीय राजधानी दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा सहित अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले डाक से प्राप्त हुए वोटों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम को भी खोला गया।
मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खास खयाल रखा गया है। आपको बता दें कि त्रिपुरा में सर्वाधिक चार सीटे मौजूद हैं, जहां उपचुनाव में मतदान डाले गए हैं। इन सीटों में अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली सम्मिलित है। टाउन बारदोवाली से अपनी किस्मत आजमा रहे साहा को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी है।
इस पोस्ट में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी पार्टी को मिली जीत को 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए जनता का संदेश बताया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के लिए लोगों के विश्वास का अतुल्य परिणाम है।
उत्तर प्रदेश UP Lok Sabha Bypolls लोकसभा उपचुनाव में रामपुर (Rampur Bypolls Result) के परिणाम आ चुके हैं जिसमें घनश्याम लोधी ने जीत दर्ज की है। वहीं आजमगढ़ (Azamgarh Bypolls Result) दिनेश लाल यादव ने भी भगवा लहराया है।
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी और बहुमत जीत हासिल हुई है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं। वहीं सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर रहे। अखिलेश यादव के विधायक हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
पंजाब की संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी की हार के बाद दुर्दशा यह है कि पार्टी की दो राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी लोकसभा सांसद नहीं है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के एक मात्र लोकसभा सांसद भगवंत मान ही थे जिन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे कर अलविदा कह दिया था।
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
संकट में आया Startup Sector, जाने क्या है पूरा मामला
आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ “निरहुआ” की जीत तय हो चुकी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है, वह आजमगढ़ में लोगों की खातिर ईमानदारी से काम करने के लिए रवाना हो रहे हैं।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल कर अपनी पार्टी को और मजबूत कर लिया है। एक तरफ उसने समाजवादी पार्टी के गढ़ रहे Azamgarh में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को जीत दिलाई है तो वहीं दूसरी तरफ आजम के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।