Girlfriend: संगम नगरी Prayagraj पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल सहित छह सदस्यों को Arrest करते हुई चोरी की 24 bike बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी बीते 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है। कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन में सारे बेरोजगारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
इस बीच सरगना विवेक पाल ने अपने साथी मनीष के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया। जिसके बाद से गिरोह में चार अन्य सदस्य भी जुड़ें। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह प्रयागराज शहर तथा उसके आसपास के इलाकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
इस पोस्ट में
पुलिस की पूछताछ से यह पता चला है कि ये सभी अपनी Girlfriend के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खास बात यह है कि गिरफ्तार सरगना विवेक पाल बीएससी किया हुआ है। उसके साथी मनीष भी ग्रेजुएशन किया हुआ है। गिरफ्तार गिरोह के और सदस्य भी हाई एजुकेटेड हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि ये गिरोह बाइक चोरी करने के बाद से बहुत सस्ते दामों में बेचा करते थे।
बता दें कि 70 से 80 हजार की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 25 से 30 हजार रुपए में बेच दिया करते थे। एसएसपी ने कहा है कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की गई संपत्ति को भी चिन्हित करके जब्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा भी कुछ कबाड़ियों के नाम सामने आए हैं। जहां पर ये चोरी की गई बाइक को कटवा दिया करते थे। उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार ने यह बताया कि गिरोह के पास करीब एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।
आप अगर बाइक के शौकीन है तथा शहर में जहां-तहां रख देते हैं। तो चोर उसे गायब भी कर सकते हैं। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। यहां तक कि घर के आगे से चोर बाइक उठाकर ले जाए तथा आप हाथ मलते रह जाए या थाने के चक्कर लगाते रह जाएं। ये कोई कोरी कल्पना नहीं है बल्कि यह एक हकीकत है। करधनी थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बीते 1 महीने में दर्जन बाइक चोरी की वारदात हो चुकी है।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
अगर आपके पास है 1 रुपए का यह सिक्का, तो बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए कैसे
करधनी थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। 1 महीने में लगभग एक दर्जन वाहन चोरी की वारदात हो चुकी है। अपराधी तो इतने शातिर हैं कि दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर ले रहे हैं। यहां तक कि लोगों के घर के आगे से भी बाइक गायब कर दे रहे हैं। वाहन मालिक को तो थाने पर पहुंचकर प्राथमिकता दर्ज करानी पड़ रही है। लोगों का यह कहना है कि इलाके में अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुआ है। लेकिन पुलिस अभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।