Bihar Violence: रामनवमी के मौके पर बिहार सहित देश के कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी जिसके बाद से अभी तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं और झड़पों,बमबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं । बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में भी स्थिति असामान्य बनी हुई है। केंद्र सरकार की ओर से कई कंपनी अर्ध सैनिक बलों को बिहार के हिंसा प्रभावित इलाकों में भेजा गया है । पुलिस और अर्धसैनिक बल हालात पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं अभी तक बिहार में 137 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि पश्चिम बंगाल में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
इस पोस्ट में
रामनवमी के अवसर पर बिहार के सासाराम सहित कई जिलों में भड़की हिंसा अब तक नहीं थमी है । जहां पुलिस कानून व्यवस्था और शांति कायम रखने के तमाम प्रयासों में जुटी है तो वहीं हिंसा प्रभावित इलाकों में कोई न कोई घटना सामने आ जा रही है । रविवार को सासाराम नगर के शेरगंज मोहल्ले में मस्जिद के पास बम बनाते हुए विस्फोट हो गया ।
वहीं सासाराम में ही मोची टोला जहां हिंसा भड़की थी वहीं पर छेदीलाल गली में सुबह बम फटने की खबर आई। सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने दीवार पर बम फोड़कर माहौल खराब करने की कोशिश की है । बताया जा रहा है कि बम फटने की खबर से इलाके में अफरा तफरी मच गई । इस घटना के बाद वहां एसएसबी जवानों की तैनाती कर दी गई है ।
गुरुवार रात(30 मार्च) से दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा अब तक नहीं थमी है । सासाराम के साथ ही नालंदा जिले में भी हिंसा भड़क उठी। हिंसा प्रभावित बिहार शरीफ के एक इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है । बताया जा रहा हुई कि दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद फायरिंग हुई है । इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है । वहीं फायरिंग की इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ आम नागरिकों को भी गोली लगी है ।
बिहार में रामनवमी हिंसा के बाद बिगड़ते हालातों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कई कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है । वहीं बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी रविवार रात को हिंसा प्रभावित इलाके बिहार शरीफ पहुंचे । इस दौरान उन्होंने पकड़े गए उपद्रवियों से सर्किट हाउस में पूछताछ की । वहीं उन्होंने शहर के अति संवेदनशील इलाकों का भी जायजा लिया । वहीं एसएसबी और पुलिस के जवान भी लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं ।
दोनों पैर नहीं है, पर मारते हैं ये लंबे लंबे छक्के, 12 ओवर में 150 रन रिकॉड
रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी थी ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसे कौन सी वजह रही कि बिहार के कई जिले हिंसा की चपेट में आ गए । जानकारी के अनुसार बिहार शरीफ में रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था । शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाले जा रहे जुलूस में पत्थरबाजी होने लगी जिसके बाद बवाल शुरू हो गया । देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी और तोड़फोड़ शुरू हो गई ।
हिंसा प्रभावित इलाकों सासाराम और नालंदा जिलों में कई घरों में आग लगा दिए जाने के बाद लोग दहशत के साए में हैं । हिंसा के डर से लोग अपने घरों में कैद हैं । वहीं कुछ जगहों से पलायन भी होने लगा है। हिंसा थमती नहीं देख लोगों को आशंका है कि माहौल फिर से खराब न हो जाए । दंगों के खौफ से लोग घरों में दुबके हुए हैं । बता दें कि नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है ।