Bihar Bandh 23 March: तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित रूप से हो रही हिंसा के वीडियो प्रसारित करने के मामले में यू ट्यूबर मनीष कश्यप पुलिस हिरासत में हैं । वहीं सन ऑफ बिहार के नाम से समर्थकों के बीच जाने जाने वाले मनीष कश्यप के समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं । इसी विरोध में कई संगठनों द्वारा 23 मार्च को बिहार बंद का आयोजन किया गया है । वहीं गुरुवार को बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।
लखीसराय, बरबीघा, फतेहपुर आदि में बंद का काफी असर दिख रहा है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में कई दिनों से बिहार बंद को लेकर खबरें सामने आ रही थीं और बीते कुछ दिनों से “Bihar Bandh 23 March” ट्विटर पर भी ट्रेंड हो रहा था ।
इस पोस्ट में
यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है । जहां कुछ जगहों में मनीष समर्थक बंद का आयोजन कर रहे हैं तो कई प्रमुख शहरों में बिहार बंद को लेकर खास गहमागहमी नहीं दिखी। कई जगहों पर दुकानें खुली मिलीं । मनीष कश्यप के समर्थकों के अलावा आरजेजेपी के कार्यकर्ता भी बंद को सफल बनाने में जुटे हैं और उनका दावा है कि गया के लखीसराय सहित फतेहपुर में सड़क जाम कर दी गई है। इसके अलावा बिहार शरीफ– बरबीघा में भी चक्का जाम किया गया है । वहीं इसके अलावा बरबीघा शेखपुरा सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया गया है ।
डिजिटल पत्रकारिता के जरिए बिहार में लोकप्रिय मनीष कश्यप की जब से तमिलनाडु मामले में गिरफ्तारी हुई है तभी से उनके समर्थक निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं । इसी के तहत उनके समर्थकों के अलावा राष्ट्रीय जन जन पार्टी(आरजेजेपी) ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है । पार्टी एवम समर्थकों द्वारा मनीष कश्यप के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की अपील की गई थी । इसके अलावा “सच तक” के मनीष कश्यप को समर्थन देने ब्राह्मण– भूमिहार एकता मंच भी सामने आया है ।
महिला पत्रकार तो बहुत देखे होंगे आप, आज मिलिए महिला कैमरामैन से
इन देशों में भारतीय रुपये का है जलवा, सस्ते में कर आइये विदेश यात्रा
इससे पहले राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि 23 मार्च को बिहार बंद का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस दौरान मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग शांतिपूर्ण ढंग से की जाएगी । वहीं आशुतोष कुमार ने ये भी कहा कि बंद के दौरान प्रमुख जरूरी सेवाएं जैसे बच्चों की स्कूल वैन,एंबुलेंस आदि को बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी । उन्होंने मनीष कश्यप मामले को लेकर कहा कि सरकार को डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित नजरों से देखना चाहिए और उनके खिलाफ हो रही ज्यादतियों पर संज्ञान लेना चाहिए । उन्होंने अपील की कि किसी के भी खिलाफ राजनीति से प्रेरित कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए ।
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कथित रूप से हो रही हिंसा की खबर अपने चैनल से चलाने के मामले में बिहार पुलिस ने यू ट्यूबर मनीष कश्यप को हिरासत में ले रखा है । मनीष पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल से वीडियो वायरल कर भ्रामक खबरें फैलाएं और दो राज्यों के बीच वैमनस्यता फैलाई । बता दें कि मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं इसके अलावा उन पर तमिलनाडु में भी कई मामले दर्ज किए गए हैं । फिलहाल मनीष से बिहार पुलिस की आर्थिक इकाई (इओयू) मामले को लेकर पूछताछ कर रही है ।