Bihar: DGP भाषण दे रहे थे कि लड़कियां घर को अपने मन से ना छोड़ें

Published by
दरोगा ने अपनी प्रेमिका संग रचाई शादी

Bihar: अब Love Marriage कोई नई बात नहीं रह गई है। खबरों में अगर हम देखे तो रोजाना ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि मां-बाप शादी के लिए मान जाते हैं, और कई बार तो लड़कियां घर छोड़कर चली जाती हैं। ऐसे में गुरुवार को बिहार के DGP SK Singhal ने समस्तीपुर में नीतीश कुमार के “समाज सुधार अभियान” कार्यक्रम में एक यह बयान दे दिया कि लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़े।। इसकी बहुत ही दुखद परिणाम सामने आते हैं। एक तरफ bihar DGP समस्तीपुर में बयान दे रहे थे तथा दूसरी तरफ सिवान में दरोगा जी ने अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा ली।

दरअसल हुआ यूं कि प्रेम विवाह का मामला Bihar सिवान तथा गया से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को ही प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ महाराजगंज थाना परिषद में उससे थानेश्वर मंदिर में शादी की है। इसी दौरान स्थानीय पत्रकार तथा पुलिसकर्मी बाराती सराती दोनों के रूप में ही दिखे। शादी के बाद से वहां मौके पर मौजूद लोगों के बीच लड्डू बांटा गया। अब तो दरोगा की इस अनोखी शादी की सिवान सहित राज्यभर में चर्चाएं हो रही हैं।

लड़की गया की ही रहने वाली है

Bihar के सिवान में जीवी नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा राहुल भारती का प्रेम प्रसंग पिछले कई सालों से गया जिले के कोच थाना की रहने वाली तब्बू कुमारी के साथ चल रहा था। दरोगा राहुल भारती अपनी ड्यूटी के साथ ही साथ अपनी प्रेमिका तब्बू के साथ भी लगातार संपर्क में रहते थे। दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने की ठान ली थी। प्रेमिका ने जब अपने परिजनों से उसकी शादी कहीं और पर कराने की बात सुनी, तो वो अचानक से ही घर छोड़कर सिवान चली गई।

मनमोहन सिंह की वजह से आज पेट्रोल डीजल इतना महंगा है, बता रहे विधायक के बाहुबली बेटे

क्यों खफा हुई मुस्लिम महिलाएं ?

डीजीपी का पूरा बयान क्या था ?

डीजीपी एसके सिंघल ने समस्तीपुर में यह कहा था कि अभिभावकों को देखना होगा तभी आपकी बेटा-बेटी सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। हमने रात दिन पढ़ाई की है तब जाकर यहां तक पहुंचे हैं। एसके सिंघल ने यह भी कहा कि एक और समस्या सामने आ रही है और वह यह है कि कई बेटियां हैं जो शादी के लिए बिना मां-बाप की अनुमति के घर से निकल जाती हैं। इसके बहुत ही दुखद परिणाम देखने को मिलते हैं। इसीलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि हम बेटा बेटी से लगातार बात करें और अच्छी शिक्षा दें।


Recent Posts